Advertisement
दिन-दहाड़े महिला की हत्या
बड़ाकांड्रा के चालगी में झाड़ियों में मिला क्षत-विक्षत शव चाईबासा : टोंटो थाना क्षेत्र के बड़ाकांड्रा स्थित चालगी गांव में बुधवार की दोपहर अपराधियों ने पागेला हेस्सा की हत्या कर दी. उसके चेहरे पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले है. महिला के पेट पर चोट से गहरा काला निशान बन गया है. हत्या […]
बड़ाकांड्रा के चालगी में झाड़ियों में मिला क्षत-विक्षत शव
चाईबासा : टोंटो थाना क्षेत्र के बड़ाकांड्रा स्थित चालगी गांव में बुधवार की दोपहर अपराधियों ने पागेला हेस्सा की हत्या कर दी. उसके चेहरे पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले है. महिला के पेट पर चोट से गहरा काला निशान बन गया है. हत्या से पूर्व किसी भारी चीज से उसे पेट पर मारा गया है.पागेला की हत्या के बाद अपराधियों ने शव को खींच कर कुछ दूर स्थित झाड़ियों में फेंक दिया था. मृतका पागेला हेस्सा के पति सागर हेस्सा की शिकायत पर टोंटो पुलिस ने अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
बेटी ने खोजी मां की लाश
मृतक के पति सागर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपनी पत्नी पागेला के साथ खेत में काम करने गया था. दोपहर को दोनों काम कर घर लौट थे. दो बजे के करीब उसकी पत्नी पागेला हांड़िया लाने तथा अपने बहू का केन लौटाने निकली थी.
लेकिन काफी देर तक नहीं लौटने पर उनकी बेटी जानो हेस्सा अपनी मां को खोजने निकली थी. गांव के लुंडा करवा के घर के समीप स्थित चापाकल के पास उसे अपनी मां का चप्पल पड़ा पाया. वहां काफी मात्र में खून पड़ा देख उसे शक हुआ था. पास ही किसी चीज के घसीटे जाने के निशान थे.
निशान का पीछा कर कुछ दूरी पर स्थित झाड़ी के पास पहुंचने पर उसने अपनी मां को खून से लथपथ मरा हुआ पाया. जिसके बाद उसने अपने पिता सागर को इसकी सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर शव को अपने कब्जे में ले लिया.
डायन या जमीन विवाद बना कारण
प्राथामिक जांच के बाद पुलिस मान रही है कि पागेला की हत्या चापाकल के पास की गयी है तथा शव को घसीट कर झाड़ी में फेंक दिया गया था. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन अब तक जो बाते सामने आयी है उसके मुताबिक डायन के संदेह में या फिर जमीन विवाद में उसकी हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर हत्या कांड की जांच कर ही है. अब तक पुलिस को हत्या को लेकर कोई सुराग नहीं मिला है.
छेड़छाड़ का आरोपी संदेह लाभ में बरी
चाईबासा : जबरन घर में घुसने तथा छेड़छाड़ करने के मामले में एसडीजेएम पोड़ाहाट अजरुन साव की अदालत ने मनोहरपुर चिड़िया निवासी अशोक दास को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है. उसके खिलाफ मनदस उरांव ने मामला दर्ज कराया था.
दुष्कर्म के आरोपी की जमानत खारिज
चाईबासा. दुष्कर्म के आरोपी शैलेश महतो की जमानत याचिका जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत ने खारिज कर दी. 25 जुलाई 2013 को चक्रधरपुर थाना उसके खिलाफ नाबालिग ने शिकायत दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement