Advertisement
शराबी भाई ने बहन का हाथ तोड़ा
चक्रधरपुर : पॉकेट मनी नहीं मिलने पर एक शराबी भाई ने अपनी बहन को कुल्हाड़ी के लाठी से मार कर हाथ तोड़ दिया. इतने में भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो गले में फंदा डाल कर जान मारने की कोशिश की. यह मामला बुधवार रात 6.30 बजे की है. रेलवे पोटरखोली आवास संख्या ओ51/2 निवासी […]
चक्रधरपुर : पॉकेट मनी नहीं मिलने पर एक शराबी भाई ने अपनी बहन को कुल्हाड़ी के लाठी से मार कर हाथ तोड़ दिया. इतने में भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो गले में फंदा डाल कर जान मारने की कोशिश की. यह मामला बुधवार रात 6.30 बजे की है. रेलवे पोटरखोली आवास संख्या ओ51/2 निवासी स्वर्गीय मनीलाल हांसदा की पुत्री सुकुरमनी हांसदा को उनके भाई चरण सिंह हांसदा ने पैसे नहीं देने पर कुल्हाड़ी की लाठी से मारकर कर घायल कर दिया.
रेलवे अस्पताल में भरती सुकुरमनी हांसदा ने कहा कि बीती रात भाई चरण सिंह हांसदा ने पैसे की मांग की. पैसे नहीं देने पर कुल्हाड़ी की लाठी से मार कर जख्मी कर दिया और जान मारने के लिये गले में फंदा डाल दिया. मरने का नाटक कर किसी तरह अपनी जान बचायी.
उसने बताया कि उनकी माता सोमवारी हांसदा मैकेनाइज लाउंड्री में काम करती है. यह नौकरी पिता मनीलाल हांसदा (आरपीएफ) की मौत होने के बाद अनुकंपा में मिली है. पिछले दिनों भाई के मारपीट से वह बीमार होकर रेलवे अस्पताल में इलाजरत है. उन्होंने कहा कि उनका भाई अत्यधिक शराब का सेवन करता है. घर में प्रति दिन लड़कियां लेकर आता है. ऐसी हरकत से मां- बेटी तंग आ चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement