Advertisement
शहर में घुसे माओवादी या शरारती करतूत!
चाईबासा : टाटा कॉलेज गेट स्थित बोर्ड पर सोमवार की रात कथित रूप से माओवादी पोस्टर साटे से खलमली मच गयी. सुबह कॉलेज पहुंचे हॉस्टल के छात्रों ने पोस्टर देखा व शिक्षकों को सूचना दी. मौके पर पहुंची मुफ्फसिल पुलिस ने तीनों पोस्टरों को जब्त कर लिया. पुलिस ने पोस्टर साटे जाने के मामले में […]
चाईबासा : टाटा कॉलेज गेट स्थित बोर्ड पर सोमवार की रात कथित रूप से माओवादी पोस्टर साटे से खलमली मच गयी. सुबह कॉलेज पहुंचे हॉस्टल के छात्रों ने पोस्टर देखा व शिक्षकों को सूचना दी. मौके पर पहुंची मुफ्फसिल पुलिस ने तीनों पोस्टरों को जब्त कर लिया. पुलिस ने पोस्टर साटे जाने के मामले में कॉलेज के छात्रों से भी पूछताछ की. लेकिन छात्रों से इससे अनभिज्ञता जतायी. माना जा रहा है कि रात अंधेरे का फायदा उठाकर किसी ने कॉलेज नोटिस बोर्ड पर पोस्टर साट दिया है.
माओवादियों के नाम पर साटे गये तीनों पोस्टरों में सरकार को निशाने पर लेकर चेतावनी दी गयी है. इनमें लिखा है कि – कुछ लोगों को मारने से खुद को ताकतवर मत समझो, अब तेरी उधार देना बाकी है, तेरी भ्रष्टाचार सरकार को दौड़ा दौड़ा कर मारेंगे. पूरा झारखंड तो मेरा है. लूटेरा सरकार गरीबों को लूटकर यहां राज कर रहा है.
तेरी सरकार को हम खत्म करेंगे. पोस्टर में ईचा डैम जैसी बड़ी विस्थापन परियोजना को रद्द करने को कहा गया है. सरकार ने सैकड़ों वादों किये, लेकिन एक भी नहीं निभाया. डैम से जुड़े एक-दो लोगों को मुआवजा देकर कुछ नहीं होता.
विस्थापित लोग कहा जायेंगे. हमारी पूर्वजों की जमीन छीन अब रघुवर सरकार कहता है कि बात करेंगे. विस्थापन के कारण अलग हुए लोगों को कैसे मिलायेंगे जैसे बातें पोस्टर में लिखी गयी है. पोस्टर पर निवेदक माओवादी लिखा हुआ था. पोस्टर लाल रंग की स्याही से लिखा गया है. पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत मानकर जांच कर रही है.
माओवादियों के नाम पार पोस्टर ईचा डैम विरोधी तत्वों की करतूत
जब्त तीनों पोस्टरों को पढ़ने से यह प्रतीत होता है कि माओवादियों के नाम पर ईचा-खरकाई डैम विरोधी तत्वों की यह करतूत है. पोस्टर में सेंडीलगांव का उल्लेख है. पुलिस इसी को आधार मानकर जांच कर रही है.
डॉ माइकल राज एस, एसपी, पश्चिम सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement