Advertisement
हत्यारोपी वीर सिंह गिरफ्तार
जुंबी पुरती की हत्या का खुलासा जगन्नाथपुर : जेटेया पुलिस ने बुरूबोड़ता निवासी शंभूनाथ पुरती की 22 वर्षीय बेटी जुंबी पूर्ति की हत्या के आरोपी वीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वीर सिंह पुरती को उनके गांव नोवामुंडी के बुरूबोडता से ही पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी वीर सिंह घटना के बाद बुधवार से […]
जुंबी पुरती की हत्या का खुलासा
जगन्नाथपुर : जेटेया पुलिस ने बुरूबोड़ता निवासी शंभूनाथ पुरती की 22 वर्षीय बेटी जुंबी पूर्ति की हत्या के आरोपी वीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वीर सिंह पुरती को उनके गांव नोवामुंडी के बुरूबोडता से ही पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी वीर सिंह घटना के बाद बुधवार से ही फरार चल रहा था. वीर सिंह व जुंबी पुरती रिश्ते में चचेरे भाई बहन है.
थाना प्रभारी रोहित सिंह ने बताया कि आरोपी वीरसिंह ने छह माह पहले शादी की नियत से लड़की को भागा कर ले गया था. बाद दोनों दोनों गांव लौट आये थे. लेकिन रिश्ते में भाई होने के कारण दोनों की शादी नहीं हो पायी थी.
लेकिन वीर सिंह की नियत नहीं बदली और वह जुंबी को मजबूर कर उसका शोषण करता रहा.तीन मई बुधवार को गांव के पास आयोजित छाता मेला देखने गई जुंबी को बहला फुसला कर वीर सिंह इसी इरादे से जंगल में ले गया था. यहां जुंबी ने वीर सिंह को मनमानी करने नहीं दिया और पास आने से रोका. इससे आक्रोशित वीर सिंह ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. बुधवार की रात से जुंबी पुरती छाता पर्व को लेकर गांव के पास लगे मेला में घुमने गयी थी. जिसके बाद वह घर नहीं लौटी. शनिवार की सुबह जुंबी का शव हाथीघोड़ा के जंगल से बरामद किया गया.
पिता शंभूनाथ पुरती ने गांव के ही वीर सिंह पुरती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement