बड़बिल : जोड़ा थाना अंतर्गत वीरकोड़ा गांव की महिला ममता रानी पात्र (35) ने बीती रात अपने घर में ही फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार की सुबह उसका शव उतारकर पोस्टमार्टल के लिए भेजा.
वहीं दूसरी ओर बड़बिल थाना अंतर्गत उलीबुरु में जगन्नाथ स्टील के एक कर्मचारी का शव संदिग्ध स्थिति में कालोनी स्थिति आवाज में पाया गया है. मृतक कैलाश महतो (45) पश्चिमी सिंहभूम कराईकेला के देवगांव का निवासी है.
उसका शव बुधवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकाला जायेगा. शव कमरे में बंद है जिसकी सूचना आज पुलिस को मिली है.