चाईबासा : झींकपानी स्थित जवाहर नवोदय विद्यलय के 6वीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा में चाईबासा स्थित संत जेवियर्स बालिका मध्य विद्यालय का प्रदर्शन शानदार रहा. इस परीक्षा में विद्यालय की ओर से 45 छात्राओं ने हिस्सा लिया था.
इसमें 6 छात्राएं सफल रहीं. इनमें कश्मीरा बानरा, बालेमा लेयांगी, एलिसा सुंडी, सुष्मिता बिरूवा, गीता सामद व नीतिमा लेयांगी शामिल हैं. छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानाध्यापिका सिस्टर रोसालिया खलखो ने विद्यालय के सर्भी सफल छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी है.
विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं के अथक प्रयास को सराहा व सभी अभिभावकों को मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया. झींकपानी स्थित ज्वाहर नवोदय विद्यालय ने सत्र 2013-2014 के 6वीं कक्षा में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम चार जुलाई को घोषित हुआ था.