चाईबासा : जीने के लिए प्यार ही काफी नहीं है. जीवन में पैसा बहुत मायने रखता है. पूरी जिन्दगी अभाव में गुजारना बहुत ही मुश्किल बात है. ऐसे में तंग आकर कुछ लोग जिन्दगी से रिश्ता तोड़ मौत का दामन थाम लेते हैं.
यही निर्णय सदर थाना क्षेत्र के महादेव कॉलोनी निवासी दो बच्चों की मां पुष्पा भुइंया ने उठा लिया. बुधवार शाम गरीबी से तंग आकर पुष्पा ने घर के सिलिंग से लगे हुक में अपने पति की धोती का फंदा बनाकर खुद को फांसी लगा ली. पुष्पा का पति अनिल भुइंया रिक्शा चलाता है.
उनके दो बच्चे हैं एक 11 साल का बेटा और दूसरी 9 साल की बेटी है. वैसे तो परिवार आपस में बहुत प्रेम से रहता था लेकिन गरीबी के कारण दंपति में नोंक-झोंक रहती थी. बच्चों की परवरिश, पढ़ाई, परिवार चलाने में बहुत मुश्किल होती थी. आखिरकार पुष्पा ने मुश्किलों पर विराम लगाते हुए खुद को मौत के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.