आरोपी देवर व उसका साथी गिरफ्तार
किरीबुरू : सारंडा स्थित छोटानागरा थानांतर्गत लेंब्रे गांव में सुखराम चांपिया (20) ने अपने दोस्त उगना केराई के साथ मिल कर अपनी विधवा भाभी सुकुरमुनी चांपिया (30) एवं भतीजी सलमी चांपिया (3) की कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना बीती रात 11-12 बजे के बीच की है.
मिली जानकारी के अनुसार जब सुकुरमुनी अपने तीन बच्चा ों के साथ घर में सोयी थी, उसी बीच देवर घर में घुसा और अपने साथी के साथ मिल कर भाभी व भतीजी की हत्या कर दी. इस बीच सुकुरमुनी की आठ वर्षीय बेटी सोमवारी और पांच साल का बेटा राजेश किसी तरह जान बचाने में सफल रहे. घटना की सूचना पाकर गांव के मुंडा ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
हत्या के मुख्य कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन हत्या के आरोपी देवर का कहना है कि उसकी भाभी उसे हमेशा भला-बुरा कहती थी, इस कारण उसने उसकी हत्या कर दी. हरिकिशुन उरांव, थाना प्रभारी, छोटानागरा