रवि के साथ ही रहता था सांगी, बेंगलुरु में दिया था घटना को अंजाम
Advertisement
रवि का हत्या आरोपी सीकेपी के सिलफोड़ी से धराया
रवि के साथ ही रहता था सांगी, बेंगलुरु में दिया था घटना को अंजाम पैसे के लेनदेन मामले को लेकर की कर दी हत्या चक्रधरपुर : चक्रधरपुर झुमका मुहल्ला निवासी रवि विश्वकर्मा का हत्यारा काटुंवा गांव निवासी सांगी जारिका को चक्रधरपुर व बेंगलुरु पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर शुक्रवार को सिलफोड़ी गांव से गिरफ्तार कर […]
पैसे के लेनदेन मामले को लेकर की कर दी हत्या
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर झुमका मुहल्ला निवासी रवि विश्वकर्मा का हत्यारा काटुंवा गांव निवासी सांगी जारिका को चक्रधरपुर व बेंगलुरु पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर शुक्रवार को सिलफोड़ी गांव से गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि पिछले एक मई को सांगी जारिका ने बेंगलुरु में एक किराने के मकान में रात के करीब एक बजे सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी थी.
हत्या करने के बाद से सांगी जारिका फरार था. बेंगलुरु पुलिस घटना के दो दिन बाद रवि विश्वकर्मा के शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी. सात मई को रवि का शव चक्रधरपुर पहुंचा था. बताया गया कि रवि विश्वकर्मा की हत्या पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ. गिरफ्तार सांगी जारिक ने बताया कि बेंगलुरु में रवि विश्वकर्मा के अंडर में छह लोग काम करते थे.
रवि चार माह से किसी भी स्टाफ को मजदूरी नहीं दे रहा था. बार-बार रुपये मांगने पर भी रवि मजदूरी नहीं दे रहा था. रवि व सांगी दोनों एक ही कमरा में रहते थे. हत्या करने के बाद सांगी चक्रधरपुर आ गया और ठिकाना बदल कर रहने लगा. इधर पिछले एक सप्ताह से बेंगलुरु व चक्रधरपुर पुलिस सांगी की गिरफ्तारी को लेकर मनोहरपुर, चाईबासा, मनोहरपुर, सोनुवा आदि स्थानों में छापामारी अभियान चला रही थी.
शुक्रवार को चक्रधरपुर के थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी व बेंगलुरु पुलिस को सूचना मिली कि सिलफोड़ी गांव में सांगी छिपा हुआ है. पुलिस ने उक्त स्थान पर छापा मार उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद सांगी ने रवि की हत्या करने की बात को कबूल लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement