उपायुक्त ने कहा-भ्रमण रिपोर्ट पर ही बीपीओ अपने वेतन की निकासी कर सकते हैं
चाईबासा : जिले के सभी प्रखंडों से अतिरिक्त बीपीओ को हटाया जायेगा. इनमें वे बीपीओ पहले हटाये जायेंगे, जिनका परफॉर्मेस खराब है. बीपीओ के कार्यो की रिपोर्ट बीडीओ शीघ्र जिला प्रशासन को सौंपेंगे. बीपीओ पर कार्रवाई शुरू हो जायेगी. अब भ्रमण रिपोर्ट पर ही बीपीओ अपने वेतन की निकासी कर सकते हैं.
ये आदेश शनिवार को उपायुक्त अबुबवकर सिद्दीखपी ने समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में दिये. जिन पंचायतों में रोजगार व पंचायत सेवक का कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नहीं है, उनको शो-कॉज के बाद कार्रवाई का आदेश जारी हुआ. डीसी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सभी आवेदनों की जांच कर त्वरित गति से निष्पादन का निर्देश बीडीओ को दिया. लेबर बजट की दुगुनी राशि पास कराने का भी आदेश दिया. मनरेगा की राशि लक्ष्य के अनुसार खर्च करने से नोवामुंडी बीडीओ की उपायुक्त ने सराहना की, जबकि सोनुवा, टोंटो एवं कुमारडुंगी को मनरेगा में कम खर्च करने से डीसी ने फटकार लगायी.
बीडीओ, बीपीओ, जेइ को अपने क्षेत्र भ्रमण की रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. बीडीओ को सभी राजस्व ग्राम में कम से कम दो योजनाएं चलाते रहने का आदेश दिया. सभी कुआं को जुलाई तक बनाने का आदेश दिया. बैठक में अनुपस्थित तांतनगर के कनीय अभियंता नंदन कुमार को शो-कॉज किया. आठ जुलाई को श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी की ओर से सदर प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगेगा. जिसमें इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों के बीच चेक, श्रमिकों में कीट्स का वितरण किया जायेगा. मनरेगा व कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. मौके पर डीडीसी, डीपीओ, डीटीओ, डीडब्ल्यूओ, डीपीआओ तीनो अनुमंडल के एसडीओ सभी प्रखंडों के बीडीओ आदि उपस्थित थे.