घटना 30 दिसंबर की, सात जनवरी को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
किरीबुरु : पश्चिम सिंहभूम जिले के लोटापहाड़ क्षेत्र में राउरकेला शहर के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में शिकायत के बावजूद चक्रधरपुर जीआरपी ओर से मामला दर्ज नहीं किये जाने पर पीड़िता की ओर से राउरकेला जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
घटना 30 दिसंबर की बतायी जा रही है. पीड़िता ओड़िशा के झारसुगुड़ा की रहनेवाली है. राउरकेला में पढ़ाई कर रही थी. बड़े दिन की छुट्टी होने के कारण पीड़िता 30 दिसंबर को बस से झारसुगुड़ा जाने के लिए राउरकेला सेक्टर-2 बस स्टैंड पहुंची थी. लेकिन हड़ताल के कारण बस नहीं चल रही थी. बस स्टैंड में एक युवक मिला था. जिसने अपना परिचय उसे उसके भाई के दोस्त के रूप में दिया था. युवती उस युवक के साथ झारसुगुड़ा जाने के लिए ट्रेन पर सवार हुई. फिर युवक के झांसा में आकर चक्रधरपुर चली आयी.
युवक ने युवती को अपने घर चलने को कहा, तो वह बात मान कर उसके साथ लोटापहाड़ स्थित गांव जाने लगी. इस दौरान शाम होने के कारण सुनसान रास्ते में युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. लेकिन युवती कुछ लोगों की मदद से उसके चंगुल से बच निकल गयी. थोड़ी देर बाद रास्ते में फिर से वह युवक अपने चार दोस्तों के साथ आ धमका. जिसके बाद उसे वे अपने साथ ले गये. सुनसान जगह के एक घर में बारी-बारी कर उसके साथ बलात्कार किया. जिसके बाद उसे छोड़ दिया. वह किसी तरह चक्रधरपुर स्टेशन पहुंची. जहां वह रात भर स्टेशन में रही. सुबह ट्रेन पकड़ कर झारसुगुड़ा चली गयी. घर पहुंच कर उसने घरवालों से मामा के घर जाने की बात कहीं थी. हालांकि बाद में उसने घरवालों का पूरा वाक्या बताया था.
जिसके बाद परिवारवालों के साथ वह छह जनवरी को घटना की शिकायत कर चक्रधरपुर जीआरपी पहुंची. लेकिन चक्रधरपुर जीआरपी की ओर मामला नहीं लिया गया. जिसके बाद पीड़िता ने सात जनवरी को राउरकेला जीआरपी में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पीड़िता की जांच करा कर कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया था. उधर इस संबंध में पीड़िता के भाई ने 30 दिसंबर को राउरकेला में बहन की गुमशुदगी की लिखित शिकायत दी थी.
