चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर भाग 1 की जिला परिषद सदस्य भूमिका मुंडा उर्फ भूमिका हांसदा का पद प्रमंडल स्तरीय की एक सुनवाई में खत्म कर दिया गया.
दो साल तक चली सुनवाई में कोल्हान आयुक्त अरविंद कुमार सिंह ने फैसला दिया. भूमिका मुंडा के निर्वाचन को चुनाव पर दूसरे स्थान पर रही लक्ष्मी हांसदा ने चुनौती दी थी. वर्ष 2016 में यह मामला दर्ज कराया गया था. कोर्ट ने माना कि भूमिका मुंडा उम्र सीमा को पूरा नहीं करती थी. बावजूद फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे चुनाव लड़ी थी.