चाईबासा : साढ़े 11 हजार का मोबाइल ऑफर के तहत चार हजार रुपये में देने का झांसा देकर चाईबासा गुटुसाई निवासी अधिवक्ता संतोष कुमार गुप्ता से ठगी कर ली गयी. श्री गुप्ता ने मोबाइल कंपनी के नाम पर फोन करनेवाली महिला के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर 2017 को एक महिला ने फोन किया. महिला ने बताया कि कंपनी से ऑफर मिला है. साढ़े ग्यारह हजार रुपये का मोबाइल चार हजार रुपये में दिया जा रहा है.
मोबाइल डाक के माध्यम से भेजा रहा है. 16 व 17 जनवरी 2018 को चार-पांच बार फोन कर बताया कि पोस्ट ऑफिस में मोबाइल पहुंच गया है. वहां चार हजार रुपये देकर छुड़ा लें. चाईबासा डाकघर के डाकिया संतोष कुमार महतो ने फोन कर बताया कि आपके नाम पर पार्सल आया है. इसके बाद वह डाकघर गया. डाकिया को चार हजार रुपये देकर पार्सल छुड़ाया. पार्सल घर जाकर खोला तो डिब्बा में रद्दी कागज के टुकड़े थे.