19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुपोषित जिले के 1.54 लाख नौनिहाल रहे भूखे

पश्चिम सिंहभूम के 2370 आंगनबाड़ी केंद्र रहे बंद, 4500 सेविका-सहायिका हड़ताल पर 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गयीं सेविका व सहायिका पहले दिन ही आंदोलन का दिखा असर, सेविका-सहायिका अड़ीं चाईबासा : समान कार्य के लिये समान वेतन समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष […]

पश्चिम सिंहभूम के 2370 आंगनबाड़ी केंद्र रहे बंद, 4500 सेविका-सहायिका हड़ताल पर

11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गयीं सेविका व सहायिका
पहले दिन ही आंदोलन का दिखा असर, सेविका-सहायिका अड़ीं
चाईबासा : समान कार्य के लिये समान वेतन समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिला की करीब 4500 सेविका-सहायिका अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चलीं गयीं. इसके कारण जिले के 2,370 आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार को ताला लगा रहा. केंद्र बंद होने से 1,54,503 बच्चों को पोषाहार नहीं मिल पाया. इनमें 0 से 6 वर्ष के बच्चे शामिल हैं. राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने के मुहिम को इससे बड़ा झटका लगा है. दूसरी ओर अपनी मागों के समर्थन में करीब 400 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पुराने डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया. उन्होंने कहा कि सरकार हमे नजर अंदाज कर रही है.
न्यूतनम मजदूरी तक नहीं दिया जाता. मौके पर सेविका अनिता बिरुवा, कांता गुड़िया, अनंदिनी होरो, बिंदु रजक, खूंटपानी से अंजली बानरा, सोनुवा से कुंती देवगी, मीरा देवी, ज्योति किरण पिंगुवा उपस्थित थे. चक्रधरपुर प्रखंड में सबसे अधिक बच्चे पोषाहार से वंचित: चक्रधरपुर प्रखंड के सबसे अधिक 16,118 बच्चे पोषाहार से वंचित रह गये. वहीं झींकपानी प्रखंड में सबसे कम 5327 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र की सेवा से वंचित रहे.
किसी प्रखंड में कितने बच्चे
सदर प्रखंड 11090
तांतनगर 5401
मझगांव 8056
कुमारडुंगी 6420
खूंटपानी 7324
झींकपानी 5327
टोंटो 9093
जगन्नाथपुर 10,984
नोवामुंडी 11,705
मंझारी 7,548
चक्रधरपुर 16,118
सोनुवा 11,628
गोइलकेरा 11,275
मनोहरपुर 14,175
बंदगांव 10,428
हाटगम्हरिया 7991
सीडीपीओ ऑफिस पर सेविकाओं ने दिया धरना
चक्रधरपुर व मनोहरपुर. चक्रधरपुर व मनोहरपुर प्रखंड की सेविका-सहायिका बुधवार को सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गयीं. संघ की चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष सेविका झुमा मिश्रा ने कहा कि हमें एकजुटता दिखाने की जरूरत है. मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष अर्चना महतो ने कहा – मांगें पूरी होने तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर सुखमति हेंब्रम, सुषमा बिरूवा, नरगीस केराई, चंपा महतो, बेला चक्रवर्ती, शवाना परवीन समेत अन्य मौजूद थीं.
ये है मांगें: समान कार्य के लिए समान वेतन
सेविका को न्यूनतम 21 हजार व सहायिका को 15 हजार रुपये
हमें सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए वेतनमान निर्धारित किया जाये
महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, नियत यात्रा भत्ता के साथ मोबाइल भत्ता मिले
सेविका को वरीयता व योग्यता के आधार पर पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर पदोन्नति
बर्खास्त सेविका, सहायिका को सेवा में वापस लिया जाये
सरकारी विद्यालय की तरह आंगनबाड़ी केंद्र में आधारभूत संरचना उपलब्ध हो
इपीएफ योजना में शामिल कर हुए 5 लाख रु का बीमा कराया जाये
रेडी टु इट योजना खत्म कर पोषाहार योजना लागू किया जाये
आकस्मिक अवकाश में बढ़ोतरी कर समानता के आधार पर 18 दिन किया जाये
मातृत्व अवकाश को बिना भेदभाव के सभी के लिये कार्यान्वित हो
उच्चतर शिक्षा, शिक्षा व चिकित्सा के लिए सवेतन मानदेय अवकाश को स्वीकृति
मिनी आंगनबाड़ी सेविका को वृहत आंगनबाड़ी सेविका के समान मानदेय व अवकाश
सरकारी विद्यालयों के सामान पोषाहार एवं पोषाहार सामग्री का मेनू सुनिश्चित हो
केंद्र के बच्चों के लिये ड्रेस कोड निर्धारित कर यूनिफॉर्म दिया जाये
सरकारी विद्यालयों के समान अवकाश व त्योहार अवकाश
सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन लागू की जाये, रिटायरमेंट 65 वर्ष पर हो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें