30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति-अहिंसा का संदेश लेकर प्रभु ने लिया जन्म

12 बजते ही चरनी में गूंजी किलकारी, मोमबत्तियों से रौशन हुए गिरजाघर चाईबासा : रविवार रात 12 बजते ही मसीह समाज क्रिसमस के जश्न में डूब गया. ठीक 12 बजे जैसे ही प्रभु यीशु के जन्म की घोषणा हुई, चर्चों में घंटे बज उठे. गिरिजाघर मोमबत्तियों की रोशनी से जगमगाने लगा. प्रार्थनाअाें का दौर शुरू […]

12 बजते ही चरनी में गूंजी किलकारी, मोमबत्तियों से रौशन हुए गिरजाघर

चाईबासा : रविवार रात 12 बजते ही मसीह समाज क्रिसमस के जश्न में डूब गया. ठीक 12 बजे जैसे ही प्रभु यीशु के जन्म की घोषणा हुई, चर्चों में घंटे बज उठे. गिरिजाघर मोमबत्तियों की रोशनी से जगमगाने लगा. प्रार्थनाअाें का दौर शुरू हो गया. प्रभु के जन्म के खुशी में लोगों ने एक-दूसरे को केक खिलाया. बधाइयां दी. कड़ाके की ठंड के बावजूद क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग, सभी में पर्व को लेकर उत्साह देखा गया. क्रिसमस केरोल के बाद मिस्सा हुई. इससे पूर्व शाम से ही चर्चों में मसीही समाज की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी.
देर शाम तक शहर के सभी चर्च परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया थे. रंग-बिरंगी रोशनी के बीच लाल सफेद कपड़ों में सांता क्लॉज बच्चों को उपहार बांटते रहें. यीशु के जन्म के पहले युवतियों ने कैरोल गीत गाकर यीशु के शांति और अहिंसा का संदेश दिया. रात 11 बजे से यीशु के जन्म तक विशेष अराधना चलती रही. 12 बजे गिरिजाधरों के फादरों ने यीशु के जन्म की घोषणा की. 25 दिसंबर की सुबह भी विभिन्न गिरिजाघरों में हिंदी व अंग्रेजी में खीस्ता जन्मोत्सव पर मिस्सा होगी. हालांकि क्रिसमस पर्व रविवार की आधी रात से शुरू हो गया, लेकिन सोमवार को गिरिजाघरों में सुबह सामूहिक प्रार्थना के बाद क्रिसमस की रौनक देखते ही बनेगी.
शाम से ही चलता रहा विशेष प्रार्थनाअों का दौर
रविवार शाम को रोमन कैथोलिक चर्च में पल्ली पुरोहित फादर हलन बोदरा व फादर सहाय थासन ने मिस्सा की. जीइएल चर्च में पादरी एमलेन गुड़िया, कंडीदत्त रवि टोप्पो, पादरी पौलिना डुंगडुंग, सीएनआइ चर्च में पास्टर बेंजामिन मर्शाल आइंद द्वारा विशेष प्रार्थना व आराधना की गयी. इधर, गुटुसाई स्थित डुबकी मिशन में भी पास्टर द्वारा विशेष प्रार्थना सभा की गयी. सभी गिरजाघरों में मसीह समुदाय के लोगों की भीड़ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें