जैंतगढ़. पुरानी रंजिश में हुई हत्या, हत्यारा गिरफ्तार
Advertisement
भाभी की कर दी हत्या, गम में डूबी देवर की शादी की खुशी
जैंतगढ़. पुरानी रंजिश में हुई हत्या, हत्यारा गिरफ्तार जैंतगढ़ : बरिया थानांतर्गत सारंगी गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर एक 30 वर्षीया महिला शकुंतला महाकुड़ की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा घटनास्थल से फरार हो गया. लेकिन मरने से पहले दिये बयान के आधार पर पुलिस […]
जैंतगढ़ : बरिया थानांतर्गत सारंगी गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर एक 30 वर्षीया महिला शकुंतला महाकुड़ की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा घटनास्थल से फरार हो गया. लेकिन मरने से पहले दिये बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव के ही सुदाम चरण साहू उर्फ झुलू को गिरफ्तार कर लिया है. शकुंतला के पति बुतरु महाकुड़ ने बताया कि घर में छोटे भाई के विवाह का समारोह चल रहा था. सोमवार की रात उसकी बारात को रात साढ़े आठ बजे के करीब विदा कर महिलाएं घर लौट आयीं. इसी दौरान गांव के सुदाम ने उनकी पत्नी को बात करने के लिए घर के पिछवाड़े बुलाया.
वह उससे मिलने घर के पिछवाड़े गयी थी. कुछ देर बाद शकुंतला की चीख सुनायी दी. परिवार की अन्य महिलाएं वहां पहुंचीं तो उन्होंने शकुंतला का गला कटा पया. उसके गले से तेजी से खून बह रहा था. मरने से पहले शकुंतला ने बताया कि झुलू ने घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. उधर घटना को अंजाम देकर झुलु भाग निकाला. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने झुलू को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
मंडल कार्यसमिति की बैठक 17 को: आदित्यपुर. आरआइटी मंडल भाजपा कार्यसमिति की बैठक 17 दिसंबर को अपराह्न 2.30 बजे पथ संख्या 14 स्थित राम मंदिर सामुदायिक भवन में होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement