23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो से ही झारखंड का विकास : विधायक

बंदगांव : नकटी में मना शहीद मछुआ गागराई का 28वां शहादत दिवस बंदगांव : शहीद मछुआ गागराई का 28वां शहादत दिवस सोमवार को नकटी बाजार में मनाया गया. मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को बतौर अतिथि संबोधित करते हुए विधायक शशिभूषण सामड कहा कि जब तक झारखंड में झामुमो की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं […]

बंदगांव : नकटी में मना शहीद मछुआ गागराई का 28वां शहादत दिवस

बंदगांव : शहीद मछुआ गागराई का 28वां शहादत दिवस सोमवार को नकटी बाजार में मनाया गया. मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को बतौर अतिथि संबोधित करते हुए विधायक शशिभूषण सामड कहा कि जब तक झारखंड में झामुमो की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनेगी, तब तक यहां के आदिवासी-मूलवासियों का समुचित विकास नहीं होगा.
उन्होंने भाजपा सराकर को जन विरोधी बताते हुए कहा कि मछुवा गागराई के शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जायेगा. श्री सामड ने उपस्थित लोगों से आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. सभा को खरसावां विधायक कृष्णा गागराई, झामुमो जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, पूर्व विधायक बहादुर उरांव, सुखदेव हेंब्रम, लक्ष्मीनारायण महतो, लखन बोदरा, मानसिंह गागराई, परेश मंडल ने भी संबोधित किया. इस दौरान विधायक शशिभूषण सामड ने शहीद मछुआ गागराई की पत्नी रांदाय कुई, पुत्री जमा कुई, पुत्र सिकंदर गागराई समेत परिवार के अन्य सदस्यों को सम्मानित किया.
इससे पूर्व सभा की शुरुआत शहीद मछुआ को श्रद्धांजलि देकर की गयी. मौके पर बिरसा मुंडा, आजसू के रामलाल मुंडा, विधयक प्रतिनिधि त्रिनाथ महतो, मुखिया राजेंद्र मेलगांडी, राकेश रंजन, थॉमस पुर्ति, श्याम गागराई, मिथुन गागराई, सोना देवगम, रघुनाथ समेत ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें