30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ता अब क्यूआर कोड से कर सकेंगे भुगतान

दुकानदार को ई पॉश मशीन रखने की नहीं होगी जरूरत छोटे खुदरा दुकानदार भी कर सकेंगे कैशलेस लेनदेन चाईबासा : जिले के ई पॉश मशीन नहीं रख पानेवाले छोटे दुकानदारों को अब चिंतित होने की जरूरत नहीं. ऐसे खुदरा विक्रेता अब भारत क्यूआर कोड के जरिये यह काम कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें कोई […]

दुकानदार को ई पॉश मशीन रखने की नहीं होगी जरूरत

छोटे खुदरा दुकानदार भी कर सकेंगे कैशलेस लेनदेन
चाईबासा : जिले के ई पॉश मशीन नहीं रख पानेवाले छोटे दुकानदारों को अब चिंतित होने की जरूरत नहीं. ऐसे खुदरा विक्रेता अब भारत क्यूआर कोड के जरिये यह काम कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क भी नहीं देना होगा और न ही कोई मशीन लगानी होगी. जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुशील कुमार ने उक्त जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इससे आम उपभोक्ताओं को भी अपने खरीदे सामान के लिए भुगतान में सहूलियत होगी, साथ ही इससे जिले में कैशलेस व्यवस्था लाने में भी मदद मिलेगी. इसका उपयोग करने के लिए पहले गूगल से इस एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा.
अलग-अलग बैंक के अनुसार इसे स्कैन करना होगा, क्योंकि हर बैंक ने अपनी सुविधा के अनुसार अलग व्यवस्था कर रखी है. इसके बाद जिस जो बैंक इसका सपोर्ट कर रहा है उसकी शाखा में जाकर दुकानदार को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसके लिए विहित प्रपत्र में आवेदन करना होगा. इसके बाद बैंक उसे यह सुविधा उपलब्ध कराना शुरू कर देगा. इसके लिए यह जरूरी नहीं कि दुकानदार के पास इंटरनेट की सुविधा हो ही. हां, भुगतान करनेवाले उपभोक्ता के मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा आवश्यक है, तभी उसके जरिये भुगतान हो पायेगा.
उपभोक्ताओं को होंगे यह फायदे
इसके उपयोग से उपभोक्ताओं को भी कई फायदे होंगे. इसमें नगदी कारोबार की जरूरत नहीं रहेगी, जिससे लोग नकली नोट के कारोबार से बच सकेंगे. इस ट्रांजेक्शन के लिए कोई समय भी निर्धारित नहीं है. भुगतान की इस सुविधा का उपयोग करने पर उन्हें सुरक्षा भी मिलेगी क्योंकि इसके लिए पिन कोड का वेब प्रयोग होगा, जिसकी जानकारी सिर्फ उन्हें होगी. ‘भारत क्यूआर’ कोड की सुविधा जिले की सभी दुकानों में उपलब्ध करायी जानी है. इससे उपभोक्ताओं के साथ दुकानदार भी सुरक्षित रहेंगे. इससे कैशलेस लेनदेन को भी बढ़ावा मिलेगा.
कैसे काम करेगा क्यू आर कोड
डिजिटल पेमेंट प्राप्त करने के लिए दुकानदार को पहले ‘भारत क्यूआर’ कोड बनाना होगा. इसके लिए दुकानदार को ऐसे बैंक अकाउंट की आवश्यकता होगी, जो आधार के साथ ही भीम एप से भी संबद्ध हो. भीम ऐप से ही भारत क्यूआर कोड बनता है. दुकानदार भीम एेप से प्राप्त होनेवाला क्यूआर कोड प्रिंट कराकर अपने पेमेंट डेस्क पर चिपका कर रख सकते हैं. जब कोई ग्राहक उसे भुगतान करना चाहेगा, उसे केवल व्यापारी का क्यूआर कोड अपने स्मार्टफोन से स्कैन करना होगा और उसके बाद वांछित रकम दर्ज करना होगा, जिससे उक्त राशि का भुगतान हो जायेगा. भुगतेय राशि ग्राहक के खाते से कटकर सीधे दुकानदार के खाते में पहुंच जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें