सदर अस्पताल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने एड्स दिवस मनाया
Advertisement
एड्स के प्रति जागरुकता ही इसका बचाव : सचिव
सदर अस्पताल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने एड्स दिवस मनाया चाईबासा : सदर अस्पताल चाईबासा के एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में एड्स दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. प्राधिकार के सचिव कृष्णकांत मिश्र ने उपस्थित चिकित्सकों, एएनएम प्रशिक्षुओं व अस्पताल के कर्मचारियों को […]
चाईबासा : सदर अस्पताल चाईबासा के एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में एड्स दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. प्राधिकार के सचिव कृष्णकांत मिश्र ने उपस्थित चिकित्सकों, एएनएम प्रशिक्षुओं व अस्पताल के कर्मचारियों को बताया कि एड्स की रोकथाम के लिए लाेगों को जागरूक करें. कहा कि अधिकांश लोग एड्स के कारणों को जानने के बाद भी सावधानियां नहीं बरतते हैं, जो चिंता का विषय है.
उन्होंने बताया कि एड्स की जानकारी ही इसका बचाव है. एचआइवी पीड़ितों से भेदभाव नहीं करना चाहिए. उनके नाम पता को गुप्त रखकर उन्हें सहयोग एवं सहायता करनी चाहिए. सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवाल ने कहा कि हमें बीमारियों से परहेज करना चाहिए. कार्यक्रम को डॉ संजय कुजूर, कृष्ण कुमार व अधिवक्ता राजा राम गुप्ता ने संबोधित किया. इस अवसर पर एएनएम कॉलेज की प्राचार्या, डॉ एएन डे, डॉ सोनार, अधिवक्ता बालाजी बारिक, पीएलभी बसंती गोप, सुमन गोप, पूजा गोप, सनातन तिरिया, अरुण विश्वकर्मा, प्राधिकार के सहायक नरेंद्र सिंह एवं श्री राजीव रंजन प्रसाद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement