उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 3.60 लाख की डकैती
Advertisement
पांच मिनट में फाइनांस बैंक लूट फरार हुए अपराधी
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 3.60 लाख की डकैती छह बदमाशों ने कट्टा व तलवार दिखा कर दिया घटना को अंजाम तलवार देख बैंक के बाहर खड़े ग्राहक भागे चाईबासा : चाईबासा के रिहायसी इलाके का हिस्सा माने जाने वाले टुंगरी में स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में गुरुवार दिनदहाड़े छह बदमाशों ने देशी कट्टा […]
छह बदमाशों ने कट्टा व तलवार दिखा कर दिया घटना को अंजाम
तलवार देख बैंक के बाहर खड़े ग्राहक भागे
चाईबासा : चाईबासा के रिहायसी इलाके का हिस्सा माने जाने वाले टुंगरी में स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में गुरुवार दिनदहाड़े छह बदमाशों ने देशी कट्टा दिखाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने पांच मिनट के अंदर बैंक से 3.60 लाख रुपये की डकैती कर ली. इसके अलावा बदमाशों ने चार बैंक कर्मचारियों के 6 मोबाइल फोन भी छिन लिये.
डकैती को अंजाम देने के बाद बदमाश दो बाइक से भाग निकले.
जिस समय डकैत बैंक के अंदर घुसे उस समय उनमें से 5 के पास देशी कट्टा व एक खाली हाथ था. उधर, बैंक के भीतर 6 कर्मचारियों के साथ करीब 15 ग्राहक थे. जबकि बाहर 20 के करीब ग्राहक खड़े थे. बाहर खड़े ग्राहकों को डराने के लिये खाली हाथ वाला बदमाश बैंक में घुसने के बाद तुरंत दौड़कर बहार निकला तथा अपने बाइक में टंगे झोले से तलवार निकालकर लहराने लगा. जिसके कारण बाहर इंतजार कर रहे ग्राहक वहां से भाग खड़े हुये. जिसके बाद वह बैंक के गेट के पास आ खड़ा हुआ.
बैंक मैनेजर ने डकैत से कट्टा छीनने का किया प्रयास
शोर गुल सुनकर बैंक मैनेजर रवि रंजन कुमार अपने कमरे से निकले तो डकैतों ने उन पर भी कट्टा तान दिया था. इस दौरान उन्होंने डकैत का कट्टा छीनने की कोशिश की. लेकिन बाद में अन्य कर्मचारियों को पिस्तौल की नोक पर देख कर उन्होंने डकैतों का विरोध नहीं किया. उधर, घटना के समय बैंक का एक कर्मचारी बैंक परिसर स्थित अपने कमरे में खाना खा रहा था. शोर सुनकर वह बाहर निकला तो उसे भी डकैतों ने कट्टे की नोक पर ले लिया.
कई दिनों से बैंक की कर रहे थे रेकी
जिस तरह से बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है, उससे यह साफ लग रहा है कि कई दिनों से डकैती की तैयारी चल रही थी. इसके लिये डकैतों द्वारा बैंक की रेकी की गयी होगी. हालांकि बैंक कर्मचारियों की मानें तो उन्होंने डकैतों को पहले कभी नहीं देखा.
डकैती के दौरान दो बदमाश मुख्य गेट को छेक खड़े रहे : जब बैंक में डकैती चल रही थी, उसी दौरान दो डकैत बैंक के मुख्य गेट को अवरोध कर खड़े रहे. जिसमें एक ने तलवार पकड़ी हुयी थी,
जबकि दूसरा देशी कट्टा लिये हुये था. दोनों ने बैंक से किसी भी ग्राहक या कर्मचारी को बाहर नहीं निकलने दिया. कुछ ग्राहकों ने बैंक से निकलने की कोशिश की तो डकैतों ने आदिवासी भाषा में उन्हें चुपचाप बैठने को कहा. जिसके कारण ग्राहकों ने लूट के दौरान कोई विरोध नहीं किया. डकैतों ने ग्राहकों के साथ न तो कई मारपीट की और न ही लूटपाट.
उन्होंने बैंक में रखे 3.60 लाख रुपये लूट लिये. डकैती से पहले उन्होंने सभी कर्मचारी व बैंक के भीतर ग्राहकों को देशी कट्टा की नोक पर ले लिया. बैंक के चार कर्मचारियों की 6 मोबाइल लूट ली. जिसमें मेरा दो मोबाइल शामिल है. घटना के बाद शोर मचाते हुये वे भाग निकले. इस दौरान बैंक का एक कर्मचारी उनके पीछे दौड़ा था. उसने लूटेरों के एक बाइक का नंबर जेएच-5776 देखा था. पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी थी.
रविरंजन कुमार सिंह, बैंक मैनेजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement