पिस्तौल की नोक पर 10 हजार लूटे
Advertisement
जेटेया : सिगरेट खरीदने गये तीन युवकों ने दुकानदार को धमकाया
पिस्तौल की नोक पर 10 हजार लूटे डीलर की पत्नी ने केस दर्ज कराया गल्ला से 10 हजार रुपये व 15 साबुन लेकर बाइक से भागे जगन्नाथपुर : सिगरेट खरीदने पहुंचे तीन युवकों ने पिस्तौल की नोक पर राशन दुकानदार से 10 हजार रुपये लूट लिये. घटना जेटेया थानांतर्गत हतनाबेड़ा गांव में गुरुवार शाम की […]
डीलर की पत्नी ने केस दर्ज कराया
गल्ला से 10 हजार रुपये व 15 साबुन लेकर बाइक से भागे
जगन्नाथपुर : सिगरेट खरीदने पहुंचे तीन युवकों ने पिस्तौल की नोक पर राशन दुकानदार से 10 हजार रुपये लूट लिये. घटना जेटेया थानांतर्गत हतनाबेड़ा गांव में गुरुवार शाम की है. इस संबंध में शुक्रवार को थाना में राशन डीलर घासीराम हजाम की पत्नी बनीता देवी के बयान पर मामला दर्ज हुआ. दर्ज मामले के अनुसार गुरुवार की शाम करीब छह बजे तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर उनकी दुकान पर पहुंचे. उन्होंने अपनी बाइक दुकान से 60 गज दूर खड़ी की.
उन्होंने सिगरेट व गुटखा खरीदा. इसके बाद आरोपियों ने श्री भोग चावल की मांग की. दुकानदार चावल दिखाने के लिए गोदाम ले गये. यहां मौका देखकर एक आरोपी ने दुकानदार को पिस्तौल की नोक पर ले लिया. शॉल से उसका मुंह ढंक दिया. इस बीच दुकान के बाहर खड़े दो आरोपियों ने दुकान के अंदर घुस कर गल्ला से करीब 10 हजार रुपये व 15 साबुन उठा लिया.
इसके बाद बाइक से भाग गये. इस संबंध में थाना के एएसआई जयराम मिश्र ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement