10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया की देवरानी की जलने से संदिग्ध मौत

पति को थाने लाकर पूछताछ कर रही पुलिस गुरुवार शाम की घटना, शुक्रवार सुबह मृतका के पति ने ग्रामीणों को दी खबर ऑफिस से लौटा तो जलती मिली पत्नी, बुझाने की कोशिश में जले हाथ : पति जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित जैंतगढ़ पंचायत की मुखिया वीणा केराई की देवरानी रोयवारी केराई (25) की […]

पति को थाने लाकर पूछताछ कर रही पुलिस

गुरुवार शाम की घटना, शुक्रवार सुबह मृतका के पति ने ग्रामीणों को दी खबर
ऑफिस से लौटा तो जलती मिली पत्नी, बुझाने की कोशिश में जले हाथ : पति
जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित जैंतगढ़ पंचायत की मुखिया वीणा केराई की देवरानी रोयवारी केराई (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में आग में जलकर मौत हो गयी. उसका शव गुरुवार शाम दलपोसी गांव स्थित घर में जली हुई अवस्था में पाया गया. पति ने शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना पाकर डीएसपी सह जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआइ डीपी यादव व नगेंद्र राम सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया. आग किस तरह लगी, इसका पता नहीं चल पाया है.
मृतका के पति विश्वनाथ केराई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बैंक ऑफ इंडिया जैंतगढ़ शाखा में चपरासी के रूप में कार्यरत बिश्वनाथ केराई ने पुलिस को बताया कि शाम साढ़े सात बजे बैंक बंद होने के बाद वह घर आया तो पत्नी के शरीर में आग लगा हुआ देखा. आग बुझाने की कोशिश में उसका हाथ भी जल गया, लेकिन पत्नी को बचा नहीं सका. रोयवारी का शरीर 95 प्रतिशत जल चुका था, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. लेकिन दस कदम की दूरी पर स्थित मुखिया के घर भी किसी को घटना की भनक नहीं लगी. बिश्वनाथ ने सुबह शुक्रवार सुबह लोगों को व सगे संबंधियों को घटना की खबर दी तब मामला प्रकाश में आया. मुखिया वीणा केराई का कहना है कि जगन्नाथपुर से मीटिंग करके शाम 7 बजे वह घर लौटी और टीवी पर समाचार देखते हुए रोटी बनाने के बाद खा-पीकर सो गयी. घटना के बारे मे सुबह 5 बजे पता चला.
मामला क्यों है संदिग्ध
विश्वनाथ केराई अपनी पत्नी व तीन बेटों के साथ 10/10 के खपरैल घर में रहता है. सोने के बिस्तर जमीन पर ही लगता है. जिस जगह पर घटना घटी है उसी जगह पर बिस्तर भी लगा हुआ है. पुलिस पहुंची तो बिस्तर से बिल्कुल पास जली हुई साड़ी की राख पड़ी थी, जबकि बिस्तर को कुछ नहीं हुआ था. घर के किसी सामान को कोई क्षति नहीं हुई थी. शव को बाहर कपड़े से ढंककर रख दिया गया था. शव की जीभ बाहर निकली हुई थी.
पति-पत्नी में कोई अनबन नहीं थी : मृतका की मां
पूछताछ के दौरान मृतका की मां सोमवारी तिरिया ने कहा की पति-पत्नी मे कभी भी किसी बात को लेकर कोई झगड़ा नहीं हुआ था. महिला की मानसिक स्थिति भी ठीक थी. उसकी आत्महत्या की बात समझ से परे है.
प्रथम दृष्टया मामला जल कर मरना प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का का पता चल पायेगा. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मनोज कुमार, डीएसपी सह जगन्नाथपुर थाना प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें