चक्रधरपुर l आरटीइ का पालन नहीं करने वाले जिले 38 निजी स्कूल अवैध घोषित, होंगे बंद
डीएसइ ने जारी की अवैध स्कूलों की सूची, स्थायी तौर पर बंद होंगे सभी
चक्रधरपुर : शिक्षा अधिकार अधिनियम का पालन नहीं करने के आरोप में जिले में 38 निजी स्कूलों को अवैध घोषित किया गया है. डीसी के आदेश पर डीएसइ नीलम आइलीन टोप्पो द्वारा जिले के सभी बीइइअो को स्कूलों की सूची देकर अद्यतन रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है. इसके बाद अवैध स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सूची में जिन 38 स्कूलों का नाम शामिल है, उनमें से कुछ पहले से ही बंद हैं, जबकि कुछ अब भी संचालित हैं. उक्त कार्रवाई शिक्षा सचिव की सख्ती के बाद की जा रही है.
सूची में शामिल स्कूल : चक्रधरपुर में पार्वती देवी सरस्वती शिशु मंदिर चांदमारी, विश्वकर्मा सरस्वती देवी शिशु मंदिर, बीडी किसलम होम, जीवन ज्योति विद्यालय इचाकुटी, संत मेरिज प्राइमरी स्कूल पंप रोड, न्यू मिल्लत एकेडमी स्कूल, संत जॉन वाहिनी धर्मसाई, इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन केरा, निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल, राजस्थान बाल मंदिर व फोकस परसोना किड्स स्कूल. खूंटपानी का संत जेम्स इंगलिश मीडियम स्कूल बड़ाचीरु, आइडियल नेश्नल स्कूल पासिया समेत अन्य दो.
झींकपानी का केंजल पब्लिक स्कूल गुरा. बंदगांव का भीमराव आंबेडकर मवि, संत जोसेफ मवि हतनादा व संत जोसेफ प्रावि मेरोमगुटू. कुमारडुंगी का सरस्वती शिशु विद्यालय मंदिर खड़बंध व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अंधारी. मझगांव का एंगलो वैदिक स्कूल, शिशु विद्या मंदिर बालिबंध, नेशनल पब्लिक स्कूल पड़सा, आसरा मॉडल स्कूल खैरपाल व होलीफैथ इंग्लिश स्कूल. मंझारी का सरस्वती शिशु मंदिर भरभरिया. मनोहरपुर का संत मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सतपोटका. हाटगम्हरिया का मर्सी पब्लिक स्कूल गंगपुर, आइडियल पब्लिक स्कूल दिकुबालकंड समेत कुल 2.
सोनुवा का शांतिवन शिक्षा निकेतन टुनिया, कोल्हान पब्लिक स्कूल एदेलबेड़ा, कुटीधर विक्रम मेमोरियल स्कूल गोलमुंडा, आदर्श विद्या मंदिर आसनतलिया, लुथेरन मीडिल व हाइस्कूल तुजूर समेत कुल पांच. सदर प्रखंड में लिटिल हार्ट नर्सरी स्कूल. तांतनगर का कोल्हान सीपिंग स्कूल अनाथ आश्रम बोंगसिंदरी. जगन्नाथपुर का संतसाई पब्लिक स्कूल डोंगवापोसी. आनंदपुर का में ख्रिस्ट इंगलिश मीडियम पब्लिक स्कूल के नाम शामिल हैं.