दिनदहाड़े किराये के कमरे का ताला तोड़ नगद 8 हजार रुपये की चोरी
Advertisement
बक्से का ताला तोड़ा, पर बच गये उसमें रखे 51 हजार रुपये
दिनदहाड़े किराये के कमरे का ताला तोड़ नगद 8 हजार रुपये की चोरी किरायेदार शेख जमाल ने थाने में दर्ज करायी चोरी की शिकायत पुलिस घटना की छानबीन में जुटी घटना के दौरान काम पर गया था किरायेदार चाईबासा : धोबी तालाब पास ओम प्रकाश के मकान में किराये पर रह रहे शेख जमाल की […]
किरायेदार शेख जमाल ने थाने में दर्ज करायी चोरी की शिकायत
पुलिस घटना की छानबीन में जुटी
घटना के दौरान काम पर गया था किरायेदार
चाईबासा : धोबी तालाब पास ओम प्रकाश के मकान में किराये पर रह रहे शेख जमाल की कमरे का ताला तोड़ कर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. घटना गुरुवार की है. इस दौरान चोरों ने आठ हजार नगद रुपये चुरा लिए, जबकि बक्सा का ताला तोड़ने के बावजूद चोर उसमें रखे 51 हजार रुपये नहीं चुराये. शेख जमाल के मुताबिक रोजाना की तरह वह गुरुवार को कमरे में ताला लगाकर काम पर चला गया था. शाम पांच बजे घर लौटने पर उसने अपने कमरे का ताला टूटा पाया.
अंदर जाने पर उसने रेक में बने ड्रॉ का भी ताला टूटा पाया, जिसमें रखे करीब आठ हजार रुपये गायब थे. वहीं घर में रखे टीना के बक्से का भी ताला टूटा था, लेकिन शायद चोरों नजर उसमें रखे 51 हजार रुपये पर नहीं पड़ा. इसके कारण बक्से का रुपया बच गया. नगद आठ हजार रुपये के अलाव चोरों ने और कुछ नहीं चुराया था. गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे सदर थाना पहुंचे शेख जमाल ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement