युवा पीढ़ी को नशापान से दूर रखने के लिए निर्णय
Advertisement
शराब व हड़िया भट्ठी हटाने के लिए एकजुट हुए ग्रामीण
युवा पीढ़ी को नशापान से दूर रखने के लिए निर्णय चक्रधरपुर : क्षेत्र में बेरोकटोक चल रही शराब व हंड़िया भट्ठियों को हटाने को लेकर बुधवार को पोटका स्कूल मैदान में पूर्व वार्ड पार्षद चम्बरू जामुदा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से युवा पीढ़ी को नशापान से दूर रखने के […]
चक्रधरपुर : क्षेत्र में बेरोकटोक चल रही शराब व हंड़िया भट्ठियों को हटाने को लेकर बुधवार को पोटका स्कूल मैदान में पूर्व वार्ड पार्षद चम्बरू जामुदा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से युवा पीढ़ी को नशापान से दूर रखने के लिए निर्णय लिया गया. साथ ही आसपास क्षेत्र में चल रही शराब व हंड़िया भट्ठियों को सात दिन के अंदर बंद करने, अन्यथा भट्ठियों के मालिक पर कार्रवाई करने की बात कही गयी. इलाके में करीब एक दर्जन अवैध शराब व हंड़िया भट्ठियां हैं. इसकी वजह से कई परिवार नष्ट हो रहे है. सभी भट्टियां मालिक अपनी स्वेच्छा से बंद करे. साथ ही कहा गया कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए गांव के सभी लोग अपने बच्चों को स्कूल भेज पर शिक्षा दिलवाये. बैठक में सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों से अपील भी की गयी.
मौके पर कृष्णा बोदरा, वीरबल सुंबरूई, पीरू सुंबरूई, रोविन हेंब्रम, राम जामुदा, विकास दोंगो, अजय दोंगो, टिंकु कुंटिया, सावन जामुदा, बास्के दोंगो, सुनील दोंगो, सोमा दोंगो, रांदो दोंगो, बिरसा दोंगो, राजेश ताईसुब, राम दोंगो, मनोज दोंगो, लक्ष्मण महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement