21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि की वीसी के आवास पर पत्थर फेंका, वाहन क्षतिग्रस्त

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शुक्ला महंती के टाटा कॉलेज कॉलोनी परिसर स्थित आवास पर गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की. इससे कुलपति के पोर्टिको में खड़ी कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ एसएन नारायण सिंह की गाड़ी के पिछले दरवाजे का शीशा टूट गया. पत्थरबाजी की आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड बाहर […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शुक्ला महंती के टाटा कॉलेज कॉलोनी परिसर स्थित आवास पर गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की. इससे कुलपति के पोर्टिको में खड़ी कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ एसएन नारायण सिंह की गाड़ी के पिछले दरवाजे का शीशा टूट गया.

पत्थरबाजी की आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड बाहर निकले थे. तबतक असामाजिक तत्व फरार हो गये. सुरक्षा गार्डों ने मैदान में लॉक कर रखी एक बाइक जब्त कर लिया. तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने जांच की. सुरक्षा गार्ड ने पानी मांगने आये व मैदान में शराब सेवन कर रहे कुछ युवकों की पहचान की है. पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है.

पानी नहीं मिलने पर दिया घटना को अंजाम : गार्डों के खदेड़े जाने से शराब पी रहे असामाजिक तत्व भड़क गये. उनमें से एक ने पोर्टिको में खड़ी कार को निशाना बनाते हुये पत्थर कुलपति के आवास पर फेंका. इससे कार का शीशा टूट गया. इसपर गार्ड दौड़ते हुए पोर्टिको पहुंचा. तब तक गार्डों को गाली देते हुये सभी भाग निकले.
घटना के समय कुलपति नहीं थी ंआवास पर : पत्थरबाजी वाली रात कुलपति डॉ शुक्ला महंती टाटा कॉलेज कॉलोनी स्थित अपने आवास पर नहीं थीं. उस रोज वे जमशेदपुर स्थित आवास गयी थीं. उधर घटना के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से टाटा कॉलेज कॉलोनी में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की गयी. साथ ही वीसी आवास की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है.
पानी मांगने पहुंचे वीसी आवास, गार्ड ने मना किया तो भड़के
पत्थरबाजी में कुलसचिव का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. चार-पांच लोगों को पुलिस चिह्नित कर ली है. असामाजिक तत्वों के एक बाइक जब्त किया गया है. विवि की ओर से नियमित पेट्रोलिंग करने की मांग की गयी है.
– डॉ एके झा, प्रवक्ता कोल्हान विश्वविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें