14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 दिनों से लापता हरजीत का कुएं में मिला शव

चक्रधरपुर : बीते चार दिन से लापता आसनतलिया राखा निवासी हरजीत सिंह उर्फ सिट्टू (38) का शव शुक्रवार को गांव के पास कुएं से बरामद किया गया. शव पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिजनों ने थाने में अबतक मामला दर्ज नहीं […]

चक्रधरपुर : बीते चार दिन से लापता आसनतलिया राखा निवासी हरजीत सिंह उर्फ सिट्टू (38) का शव शुक्रवार को गांव के पास कुएं से बरामद किया गया. शव पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिजनों ने थाने में अबतक मामला दर्ज नहीं कराया है. बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह शराब पीने आसनतलिया में संचालित शराब भट्ठी में गया था.

आशंका है शराब के नशे में कुआं में गिरने से मौत हुई होगी.
वह वेल्डिंग का काम करता था. 16 नवंबर की सुबह उसका शव आसनतलिया गांव स्थिति झाड़ी व वृक्ष से ढंके कुआं में देखा गया था. गुरुवार को पुलिस काफी मशक्कत के बाद भी कुआं से शव नहीं निकाल पायी थी. शुक्रवार को दिन के करीब एक बजे एएसआइ गणेश सिंह व एएसआइ बीबी सिंह की देख रेख में शव कुआं से निकाला गया. शव की पहचान मोहन सिंह के पुत्र हरजीत सिंह के रूप में हुई. परिजनों ने शव की पहचान करने के बाद पुलिस ने अंत्यपरीक्षण कराया.
बहुत शराब पीता था हरजीत : बताया गया कि हरजीत सिंह शराब का सेवन करना था. अंतिम बार उसे 12 नवंबर को देखा गया. 13 नवंबर से वह लापता था. मृतक हरजीत सिंह के पिता मोहन सिंह को सूचना मिलने के बाद रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक के पर्स से उसका पहचान पत्र मिला. चार दिनों तक शव कुआं में डूबे रहने से हरजीत सिंह का शव पहचान में नहीं आ रहा था. काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था : मोहन सिंह: मृतक के पिता मोहन सिंह ने कहा कि बेटा हरजीत सिंह काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था. जमशेदपुर में वह वेल्डिंग व पेंटिंग का काम करता था. 12 नवंबर को बेटे से बातचीत हुई थी. बीमार रहने के कारण वह बेटे से संपर्क नहीं कर पा रहे थे. बेटे का मोबाइल बंद था. पिता ने बताया कि बेटे की शादी हुई थी. कुछ साल पहले तलाक हो गया था. बेटा उनके साथ रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें