30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह में जा रहा ट्रैक्टर पलटा, 34 घायल

चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत नोगड़दा गांव के पास शुक्रवार को वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहा ट्रैक्टर तेज गति होने के कारण पलट गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार 36 ग्रामीणों में 34 लोग घायल हो गये. सभी घायल सोनुवा थानांतर्गत कुकुई गांव के हैं. घटना शुक्रवार की दोपहर साढ़े तीन बजे की है. स्थानीय लोगों […]

चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत नोगड़दा गांव के पास शुक्रवार को वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहा ट्रैक्टर तेज गति होने के कारण पलट गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार 36 ग्रामीणों में 34 लोग घायल हो गये. सभी घायल सोनुवा थानांतर्गत कुकुई गांव के हैं. घटना शुक्रवार की दोपहर साढ़े तीन बजे की है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सदर अस्पताल प्रबंधन को दी. सदर अस्पताल से एक एंबुलेंस भेजी गयी. एंबुलेंस और एक यात्री बस से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया.

ट्रैक्टर पर ज्यादातर महिलाएं व बच्चे थे : ट्रैक्टर पर ज्यादातर महिलाएं थीं. महिला व बच्चों के सिर, हाथ, पैर में चोट लगी है. सदर अस्पताल में एक साथ इतने घायल पहुंचने पर तीन-चार चिकित्सकों के साथ नर्स व एएनएम को इलाज के लिये लगाया गया. घायलों की मरहम पट्टी की गयी. इमरजेंसी ओपीडी में लोगों की भीड़ हो गयी.
काफी तेजी से ट्रैक्टर चला रहा था चालक : घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर कुकुई के डुका केराई का है. चालक काफी तेजी और लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहा था. ट्रैक्टर नोगड़दा गांव के पास तेजी से उछला और सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना के साथ मची चीख-पुकार, चालक फरार : घायल कैरी कुंटिया ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कुकुई गांव की लड़की की शादी बरकेला में हुई. शुक्रवार को वर के घर में लड़की पक्ष के लोगों को खाने-पीने के लिए बुलाया गया था. सभी कुकुई गांव से ट्रैक्टर पर खूंटपानी प्रखंड के बरकेला गांव जा रहे थे. बरकेला गांव से 3 किलोमीटर दूर नोगड़दा गांव स्थित पुल के पास ट्रैक्टर पलट गया. घटनास्थल पर चीख-पुकार शुरू हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया. घायल सड़क के किनारे इधर-उधर पड़े दर्द से कराहते रहे. दुर्घटना में घायल : कैरी कुंटिया, नंदी कुंटिया, संजय सिंह कुंटिया, प्रेम प्रसन्न कुंटिया, लाल सिंह मांझी, चंपा मांझी, जेमा बांकिरा, बाले कुंटिया, कैरी होनहागा, नंदी होनहागा, मनीषा हेंब्रम, सकारी होनहागा, नामसी होनहागा, सिकंदर कुंटिया, दुल्लु राम सिंह कुंटिया, लादगु होनहागा, अंतु होनहागा, रानी कुंटिया, सोमवारी कुंटिया, सोमवारी कायोम, अनीता कुंटिया, सोनामुनी कुंटिया, हंगीरा होनहागा, मंजू होनहागा, जेमा होनहागा, सावित्री होनहागा, माधुरी कुंटिया, चांदु होनहागा, ज्योति कुंटिया, जयवंती कुंटिया, सुमित्रा कुंटिया, रसाय कुंटिया, जेमा कुंटिया व रसाय सिंह कुंटिया शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें