आनंदपुर थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज
Advertisement
बैल के गले की रस्सी में फंसकर गिरी महिला, मौत
आनंदपुर थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज आनंदपुर/चक्रधरपुर : आनंदपुर थाना क्षेत्र के गुल्लू पाहन टोला में बैल के गले की रस्सी में पैर फंस कर गिरने से महिला जसमुनी भुइंया की मौत हो गयी. इस संबंध में आनंदपुर थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल […]
आनंदपुर/चक्रधरपुर : आनंदपुर थाना क्षेत्र के गुल्लू पाहन टोला में बैल के गले की रस्सी में पैर फंस कर गिरने से महिला जसमुनी भुइंया की मौत हो गयी. इस संबंध में आनंदपुर थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. जसमुनी के पति सुशील भुइयां ने बताया कि शनिवार शाम को जसमुनी बैल के गले में रस्सी डाल कर घर के बाहर बने गोहाल में बांधने जा रही थी. इसी दौरान बैल भड़क गया और भागने लगा.
बैल के भागने से उसके गले की रस्सी जसमुनी के पैर में फंस गयी. जिस कारण वह गिर गयी और गोहाल के दरवाजे के पास पड़े पत्थर से उसके सिर का दाहिना हिस्सा टकरा गया. घटना के बाद सुशील खेत से घर आया और जसमुनी की उठाकर घर ले गया. लेकिन उचित इलाज नहीं हो पाने के कारण जसमुनी की मौत हो गयी. रविवार की शाम ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
सुशील ने बताया कि चार बेटों में दो बाहर काम करते हैं जबकि दो छोटे बेटे घटना के समय खेलने गये थे. तीन बेटियों में दो की शादी हो चुकी है और छोटी बेटी मनोहरपुर में रहकर पढ़ाई करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement