चक्रधरपुर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सोमवार को चक्रधरपुर के रेलवे कल्याण मंडल में दो दिवसीय 5वां नेशनल हो यूथ मीट संपन्न हो गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिगबोंगा गोवारी प्रार्थना गीत के साथ किया गया. इस दौरान विभिन्न राज्यों के युवा व युवतियों ने अपनी नृत्य कला प्रदर्शित की. सिकंदराबाद के मुख्य यांत्रिक अभियंता अर्जुन मुंदुईया, दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर बलभद्र बिरुवा, हुड़को रांची के विश्वजीत सोय, दीपक तुबिड़ ने हो रीति-रिवाज, अध्यात्मिक, व्यक्तित्व,
आत्मा को स्वच्छ रखने के टिप्स दिये. वहीं युवाओं ने एकजुटता का संकल्प लिया. साथ ही सामाजिक कार्यों, हो समाज की कला, भाषा, संस्कृति, परंपरा पर मंथन भी किया गया. मौके पर शिव देवगम, सत्यजीत हेम्ब्रम, सुरेश हेम्ब्रम, सोनाराम लोवादा, गोपीनाथ चाकी, श्रीबनश्री हेम्ब्रम, रवींद्र गिलुवा, सुखराज सुरीन आदि ने सराहनीय योगदान दिया. कौर कमेटी का गठन: यूथ मीट के दौरान कौर कमेटी का गठन किया गया. इसमें अर्जुन मुंदुईया, चंद्र मोहन बिरूली, दामोदर सिंकु, डॉ मनोज पुरती को सलाहकार के रूप में चयन किया गया.