केंद्रीय विद्यालय के वैकल्पिक भवन का निरीक्षण किया
मुसाबनी : केंद्रीय विद्यालय संगठन नयी दिल्ली के संयुक्त आयुक्त डॉ इ प्रभाकरण के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं अभियंताओं के दल ने सुरदा भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम से स्कूली बच्चों ने भी मुलाकात की और विद्यालय फिर से शुरु कराने की गुहार लगायी.
निरीक्षण टीम में केंद्रीय विद्यालय रांची क्षेत्रीय कार्यालय के उपायुक्त डी मणिवण्णन, सीपीडब्ल्यूडी के इइ सत्येंद्र कुमार, सिविल सहायक अभियंता संजय कुमार, जेइ रवि रोशन, जेइ बीके विश्वास दोपहर में केंद्रीय विद्यालय सुरदा पहुंचे. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद, केंद्रीय विद्यालय सुरदा के प्राचार्य जोसेफ मुंडू एवं स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
टीम ने एसडीओ तथा प्राचार्य से स्कूल से संबंधित जानकारी लेने के बाद संयुक्त आयुक्त इ प्रभाकरण के नेतृत्व में टीम ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया. ग्राउंड फ्लोर के अलावे प्रथम तल्ला, प्रयोगशाला, शौचालय का निरीक्षण कर फोटोग्राफी की गयी.
छत का भी अवलोकन किया. प्राचार्य ने बताया कि उक्त विद्यालय भवन एचसीएल-आइसीसी के भवन में चलाया जा रहा. स्कूल परिसर 18 एकड़ में है. 70 कमरे हैं. विद्यार्थियों की संख्या 802 है. स्कूल के संबंध में तकनीकी जानकारी एचसीएल-आइसीसी के एजीएम चंदन चक्रवर्ती ने दी. श्री चक्रवती ने कहा कि कंपनी अपने सीएसआर के तहत स्कूल भवन की मरम्मत 81 लाख रुपये में आधुनिक तकनीक से कराने जा रही है. करीब डेढ़ घंटे के निरीक्षण के बाद दल घाटशिला रवाना हुए.