कॉलेज पर सरकारी अनुदान राशि में हेराफेरी का आरोप
Advertisement
संत अगस्तीन कॉलेज की संबद्धता पर रोक
कॉलेज पर सरकारी अनुदान राशि में हेराफेरी का आरोप चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने संत अगस्तीन कॉलेज मनोहरपुर को इस साल भी अस्थायी एफिलिएशन (संबद्धता) पर रोक लगा दी है. कॉलेज को पिछले साल भी विवि से एफिलिएशन नहीं मिला था. प्रतिकुलपति डॉ रणजीत सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कॉलेज […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने संत अगस्तीन कॉलेज मनोहरपुर को इस साल भी अस्थायी एफिलिएशन (संबद्धता) पर रोक लगा दी है. कॉलेज को पिछले साल भी विवि से एफिलिएशन नहीं मिला था. प्रतिकुलपति डॉ रणजीत सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कॉलेज पर सरकारी पैसों की हेराफेरी बताया है. इसके कारण फिलहाल एफिलिएशन पर रोक लगा दी गयी है. कॉलेज की बजट से लेकर तमाम कागजात की जांच की गयी है. कुछ कागजात में गड़बड़ी का संकेत मिला है. सरकार की अनुदान राशि में हेरा-फेरी हो सकती है. जब तक कॉलेज सभी कागजात दुरुस्त नहीं करता है,
तबतक विवि की ओर से एफिलिएशन पर रोक रहेगी. हालांकि आगामी एफिलिएशन कमेटी की बैठक में एक बार फिर टीम की रिपोर्ट रखी जायेगा. गौरतलब हो कि संत अगस्तीन कॉलेज को विवि ने कई बार समय पर एफिलिएशन नहीं कराने के वजह से जुर्माना लगाया है. यहां सात से आठ विषय में स्नातक (आर्ट्स) की पढ़ाई होती थी. इसमें साइंस के भी कुछ विषय शामिल है. कॉलेज को इस साल एफिलिएशन नहीं मिलने से नुकसान हो सकता है. कई विद्यार्थियों का नामांकन कॉलेज ने लिया है.
इंटरमीडिएट की होगी पढ़ाई
संत अगस्तीन कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होगी. यदि पुन: एक बार विवि ने एफिलिएशन नहीं दिया तो, मनोहरपुर क्षेत्र के एक मात्र डिग्री कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई नहीं होगी. इसमें प्रत्येक साल एक हजार से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन होता है. विवि ने यहां एक नये डिग्री कॉलेज की स्थापना किया है. जिसमें आर्ट्स व कॉमर्स विषय का नामांकन जारी है. संत अगस्तीन कॉलेज में डिग्री की पढ़ाई बंद होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो सकती है.
कुछ विषय पर मिला स्थायी एफिलिएशन : कॉलेज प्रशासन को कुछ विषय पर स्थायी एफिलिएशन मिल चुका है. इसमें छात्र नामांकन ले सकते हैं, लेकिन जो विषय पर अस्थायी एफिलिएशन प्राप्त है, उसमें कॉलेज नामांकन नहीं ले सकता है.
कॉलेज एक बार फिर कर सकता है आवेदन : कॉलेज प्रशासन के पास अब एक मात्र ही रास्ता बचा है. वह पहले अपने अंदरूनी लड़ाई खत्म करे. इसके बाद विवि से पुराने एफिलिएशन के लिये आवेदन करें. आवेदन के बाद पुन: एक बार एफिलिएशन कॉलेज को मिल सकता है. इसके लिये विलंब शुल्क कॉलेज को जमा करना होगा.
निरीक्षण को मिलेंगे 5000 कर सकेंगे हवाई यात्रा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement