किरीबुरू : किरीबुरू थानांतर्गत करमपदा के भुइयां टोला निवासी अर्जुन नायक की 14 वर्षीय पुत्री सुकांति नायक ने अपने घर में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे की है. सुकांति के माता-पिता घर पर नहीं थे. वह भोजन करने घर पहुंचे, तो सुकांति को साड़ी के फंदे में झूलती मिली.
बेटी के जिंदा होने की आस में उन्होंने चाकू से साड़ी काटकर उसे नीचे उतारा. तबतक बेटी की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद सुकांति के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. अर्जुन नायक की तीन बेटियां थी. दो की शादी हो चुकी है. सुकांति सबसे छोटी थी. इस बार वह मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी. अर्जुन पास के प्राइवेट खदान में और पत्नी दड़मो नायक करमपदा प्लॉट में मजदूरी करती है. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है.