चक्रधरपुर : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम, नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी आरएन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
Advertisement
अफवाह पर नहीं दें ध्यान त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक, एसडीओ ने कहा
चक्रधरपुर : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम, नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी […]
अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने कहा कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम का त्योहार शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये. प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन पूजा समिति करे. अफवाह पर लोग ध्यान नहीं दे, अफवाह फैलाने वाले पर प्रशासन सख्ती से निपटेगी. पूजा कमेटियों को पंडाल में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गयी. ड्राइ डे पर शराब बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. शराब बिक्री करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी. सभी पूजा पंडाल में पुलिस जवान व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे.
सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतिजाम : सकलदेव राम
एसडीपीओ सकलदेव राम ने कहा कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम में सुरक्षा का पुख्ता इंतिजाम रहेगा. हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पूजा समिति पंडाल तक जाने के लिए महिला व पुरुष का अलग-अलग मार्ग बनाये. शहर में सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरा से नजर रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement