बिहपुर रेलवे अस्पताल के पास पड़ा मिला शव
Advertisement
बिनसाई टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्यून की बिहार में हुई हत्या
बिहपुर रेलवे अस्पताल के पास पड़ा मिला शव विनसाई से घर जा रहा था आदेशपाल सुभाष सिंह चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के जगन्नाथपुर अनुमंडल के बिनसाई स्थित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के आदेशपाल सुभाष सिंह की बिहार के बिहपुर स्टेशन के पास हत्या हो गयी है. उनका शव शनिवार को बिहपुर स्टेशन के पास रेलवे […]
विनसाई से घर जा रहा था आदेशपाल सुभाष सिंह
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के जगन्नाथपुर अनुमंडल के बिनसाई स्थित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के आदेशपाल सुभाष सिंह की बिहार के बिहपुर स्टेशन के पास हत्या हो गयी है. उनका शव शनिवार को बिहपुर स्टेशन के पास रेलवे अस्पताल के के सामने औंधे मुंह पड़ा मिला है. शनिवार अपराह्न ढाई बजे के करीब वहां लाश पड़ी होने की सूचना मिलने पर बिहपुर रेल पुलिस तथा झंडापुर ओपी पुलिस वहां पहुंची. मामला रेल क्षेत्र का होने के कारण रेल पुलिस ने शव को पलट कर उनके कपड़ों की तलाशी ली.
मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान प्रखंड के बभनगामा निवासी सुभाष सिंह के रूप में हुई. उनकी जेब से मिले कागज पर लिखे मोबाइल नंबर से उसके परिजनों को पुलिस ने सूचना दी. बभनगामा से मृतक के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
मृतक के पुत्र प्रीतम व उत्तम ने बताया कि उसके पिता की हत्या हुई है.
मृतक की पत्नी पिंकी देवी, दोनों पुत्र व बेटी गुड़िया व लवली के अनुसार सुभाष सिंह झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, विनसाई में आदेशपाल की नौकरी करते थे. शनिवार को वे घर (बभनगामा) आ रहे थे तथा दिन के करीब 10-11 बजे सुभाष ने घर पर फोन से बात भी की थी. परिजनों का कहना है
कि फोन पर बातचीत में वह सहज लग रहे थे.
बभनगामा जाने वाला व्यक्ति उल्टा रेलवे अस्पताल की ओर क्यों जायेगा?
परिजनों का कहना है कि बिहपुर से बभनगामा जाने वाला व्यक्ति उल्टा रेलवे अस्पताल की ओर क्यों जायेगा. पुलिस को मृतक के कपड़े की जेब से टाटा से नवगछिया का रेल टिकट भी मिला है. परिजनों का कहना है कि सुभाष की हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया है, क्योंकि रेलवे स्टेशन, रेलवे अस्पताल, आरपीएफ व जीआरपी के सामने दिन दहाड़े हत्या हो, यह पचने वाली बात नहीं है. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रेल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement