फोकस एरिया विकास कार्यक्रम से विकसित होंगे मनोहरपुर के 16 गांव
Advertisement
मनोहरपुर के गुम्पू में बहेगी विकास की बयार
फोकस एरिया विकास कार्यक्रम से विकसित होंगे मनोहरपुर के 16 गांव ग्रामीणों में जगी विकास देखने की ललक, तैयार हो रहा खाका राधेश सिंह राज मनोहरपुर/चिरिया : विकास की मुख्य धारा से अछूते मनोहरपुर के 16 को गांवों का चयन फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान के तहत किया गया है. चयनित गांवों में गुम्पू ग्राम भी […]
ग्रामीणों में जगी विकास देखने की ललक, तैयार हो रहा खाका
राधेश सिंह राज
मनोहरपुर/चिरिया : विकास की मुख्य धारा से अछूते मनोहरपुर के 16 को गांवों का चयन फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान के तहत किया गया है. चयनित गांवों में गुम्पू ग्राम भी शामिल है, जहां ग्रामीण के ग्रामीण अाज भी मूलभूत सुविधाअों के अभाव में संघर्षरत जीवन जी रहे हैं. गुम्पू के साथ थोलकोबाद क्षेत्र के दुमंगदिरी, राटामाटी व गुंड़ीजोड़ा भी शामिल हैं, जहां वन विभाग की अनापत्ति मिलते है विकास के कार्य शुरू कर दिये जायेंगे.
कहां है गुम्पू : मनोहरपुर-चिरिया मार्ग स्थित टिमरा आइआरबी कैंप से पहले दायी ओर से जंगल होकर एक रास्ता सीधे चिरिया बागकोचा पहुंचता है. बीच रास्ते में जंगल के बीचोंबीच गुम्पु गांव बसा है. गांव में चारपहिया नहीं जाती, बमुश्किल मोटरसाइकिल पहुंचती है. बिनुवा और लोड़ो के ग्रामीण पैदल पहाड़ पार कर गुम्पू गांव जाते हैं.
ग्रामीणों की आजीविका : गुम्पू के ग्रामीण वनोपज, पशुपालन और खेती कर जीविका चलाते हैं. जंगली जीवों के बीच खेती पर आश्रित रहना, किसी खतरे से कम नहीं होता. हर साल जंगली सुअर, हाथी फसल को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. पीने के पानी के लिए जंगल से बहने वाले नाला का एकमात्र सहारा है.
कैसे बसा गुमपू : 1980 के आसपास स्व देवेंद्र मांझी के नेतृत्व में जल, जंगल, जमीन के नारे के साथ जंगलों को काट कर गांव बसाया जा रहा था. इसी दौरान लोड़ो, बिनुवा और टिमरा के ग्रामीणों द्वारा जंगल की साफ-सफाई कर खेती करने लगे. लोग रहने लगे, गांव का नामकरण किया गया, गांव का नाम गुम्पू रखा गया. इस दौरान कई लोगों को वन कटाई के लिए वन अधिनियम के तहत जेल भी जाना पड़ा था.
पहचान का अभाव : गुम्पू में रहने वाले ग्रामीणों के पास गुम्पू गांव में निवास करने का प्रमाण पत्र तक नहीं है. यहां रहने वाले ग्रामीणों के पास गुम्पू गांव का आधार तक नहीं है. ग्रामीणों के आधार कार्ड पर लोड़ो, बिनुवा और टिमरा गांव का पता अंकित है. जब से गुमपू के ग्रामीणों को जानकारी हुई है कि सरकार द्वारा गुम्पू को विकसित करने के लिए चिह्नित किया गया है, बुनियादी सुविधाएं व वनाधिकार वनपट्टा मिलेगा. तब से ग्रामीणों में बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाओं को देखने की ललक है.
युवक कर रहे सर्वे : गुम्पू वनग्राम में 50 से अधिक परिवार निवास करते हैं. युवकों को बेस लाइन सर्वे करने का काम सौंपा गया है. आंकड़े प्राप्त होने के बाद बुनियादी सुविधाओं में आंगनबाड़ी व स्कूल आदि की मांग की जायेगी.
फोकस एरिया के चयनित गांव
मनोहरपुर के धानापाली, नंदपुर, मनोहरपुर, बड़ा सागजोड़ी, दीघा, थोलकोबाद, बाइहातू, दुमंगदिरी, राटामाटी, गुंड़ीजोड़ा, छोटानागरा, तेतलीघाट, सोनापी व गुमपू शामिल है.
ग्रामसभा व वनाधिकार कमेटी गठित
गांव में विकास की किरण पहुंचने की सूचना पर आसरा संस्था द्वारा गुमपू में ग्रामसभा का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष कुदा पूर्ति और चरण सुरीन को सचिव चुना गया. इसके अलावा वनाधिकार समिति का भी गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष मंगल सुरीन और सचिव मोगों अंगरीया को बनाया गया. ग्रामसभा द्वारा वनाधिकार समिति को निर्देश दिया गया है कि 90 दिनों के अंदर वनपट्टा का दावा प्रपत्र निशुल्क उपलब्ध कराते हुए दावेदारों की सूची उपलब्ध करायें. हर बैठक में प्रत्येक घर से दस रुपये सहयोग शुल्क जमा करेंगे.
फोकस एरिया के तहत चयनित गांवों में विकास कार्यक्रम चलायें जायेंगे. इसमें गुमपू समेत अन्य तीन गांवों में वनविभाग की अनापत्ति मिलते ही विकास कार्यक्रम शुरू कर दिये जायेंगे. ग्रामीण व्यक्तिगत व सामुदायिक दावा के तहत वनपट्टा का आवेदन दे सकते हैं.
कुशलमय केनेथ मुंडू, सीअो, मनोहरपुर
फोकस एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम केंद्र तहत मनोहरपुर प्रखंड के चयनित गांवों में कई प्रकार से विकास कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे. वनग्राम में वनअधिकार अधिनियम के प्रक्रिया पूर्ण होने पर वनपट्टा का वितरण किया जायेगा. गांव में चिकित्सा, पेयजल आदि की व्यवस्था की जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग से तमाम योजनाएं संचालित होंगी. सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है. चयनित गांवों में ज्यादा से ज्यादा योजनाअों का संचालन किया जायेगा.
जितेंद्र कुमार पांडे, बीडीअो, मनोहरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement