39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चक्रवाती तूफान YAAS के कारण दपू रेलवे ने फिर 44 ट्रेनों को किया रद्द, जानें 24 से 30 मई तक कौन-कौन सी ट्रेन नहीं चलेगी

Yaas Cyclone Update 2021, Jharkhand news (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : बंगाल की खाड़ी से उठने वाला चक्रवाती तूफान 'यास' में अत्यधिक तबाही होने की आंशका जताते हुए दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एक बार फिर 44 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बताया जाता है कि ओडिशा के बालासोर, भद्रक, जयपुर, केन्द्रापड़ा, जगतसिंगपुर, कटक, मयूरभंज व क्योंझर जिला में सबसे अधिक बारिश से नुकसान होने की आशंका जतायी है. यह दपू रेलवे जोन कोलकाता व ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर जोन का सीमावर्ती इलाका है, जबकि इसमें ईस्ट कॉस्ट रेलवे का इलाका अधिक है.

Yaas Cyclone Update 2021, Jharkhand news (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : बंगाल की खाड़ी से उठने वाला चक्रवाती तूफान ‘यास’ में अत्यधिक तबाही होने की आंशका जताते हुए दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एक बार फिर 44 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बताया जाता है कि ओडिशा के बालासोर, भद्रक, जयपुर, केन्द्रापड़ा, जगतसिंगपुर, कटक, मयूरभंज व क्योंझर जिला में सबसे अधिक बारिश से नुकसान होने की आशंका जतायी है. यह दपू रेलवे जोन कोलकाता व ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर जोन का सीमावर्ती इलाका है, जबकि इसमें ईस्ट कॉस्ट रेलवे का इलाका अधिक है.

जानें कौन-कौन सी ट्रेन कब हुई रद्द

ट्रेन संख्या : ट्रेन : तिथि

08118 : मैसूर -हावड़ा : 23 मई

08117 : हावड़ा -मैसूर : 28 मई

06598 : हावड़ा -यशवंतपुर : 25 मई

06597 : यशवंतपुर -हावड़ा : 27 मई

06578 : गुवाहाटी -यशवंतपुर : 24 मई

02516 : अगरतला- बेंगलुरु कैंट : 25 मई

02515 : बेंगलुरु कैंट -अगरतला : 25 मई

07029 : गुवाहाटी -सिकंदराबाद : 26 मई

ट्रेन संख्या : ट्रेन : तिथि

02837 : हावड़ा -पुरी : 24 मई, 25 मई और 26 मई

02838 : पुरी -हावड़ा : 24 मई, 25 मई और 26 मई

02878 : एर्नाकुलम -हावड़ा : 24 मई

02877 : हावड़ा- एर्नाकुलम : 29 मई

02221 : पुणे -हावड़ा : 24 मई

02222 : हावड़ा -पुणे : 27 मई

02818 : पुणे -हावड़ा : 24 मई

02817 : हावड़ा -पुणे : 29 मई

Also Read: चक्रवाती तूफान Yaas को लेकर झारखंड समेत तीन राज्यों में रेलवे का अलर्ट जारी, 78 यात्री ट्रेनें रद्द, ये है ट्रेनों की पूरी लिस्ट

ट्रेन संख्या : ट्रेन : तिथि

02767 : हजूर साहिब नांदेड़ -संतरागाछी : 24 मई

02768 : संतरागाछी -हजूर साहिब नांदेड़ : 26 मई

02834 : हावड़ा -अहमदाबाद : 25 मई और 26 मई

02833 : अहमदाबाद -हावड़ा : 25 मई और 29 मई

02810 : हावड़ा -मुंबई सीएसएमटी : 25 मई और 26 मई

02809 : मुंबई -सीएसएमटी हावड़ा : 24 मई और 28 मई

02280 : हावड़ा- पुणे : 25 मई और 26 मई

02279 : पुणे -हावड़ा : 24 मई और 25 मई

ट्रेन संख्या : ट्रेन : तिथि

02804 : हावड़ा -रांची : 25 मई और 26 मई

02803 : रांची -हावड़ा : 25 मई और 26 मई

05021 : शालीमार -गोरखपुर : 25 मई

05022 : गोरखपुर -शालीमार : 24 मई

02906 : हावड़ा -ओखा : 25 मई

02905 : ओखा -हावड़ा : 30 मई

02260 : हावड़ा -मुंबई सीएसएमटी : 26 मई

02259 : मुंबई सीएसएमटी -हावड़ा : 25 मई

02227 : हावड़ा -पुरुलिया : 26 मई

02228 : पुरुलिया -हावड़ा : 26 मई

ट्रेन संख्या : ट्रेन : तिथि

02895 : हावड़ा -रांची : 26 मई

02896 : रांची -हावड़ा : 26 मई

02255 : एलटीटी -कामाख्या : 25 मई

02213 : शालीमार -पटना : 24 मई और 26 मई

02214 : पटना -शालीमार : 25 मई और 27 मई

08011/08013 : हावड़ा -चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी : 26 मई और 27 मई

08012/08014 : चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी- हावड़ा : 25 मई और 26 मई

08646 : हैदराबाद -हावड़ा : 24 मई, 25 मई, 26 मई और 27 मई

02703 : हावड़ा -सिकंदराबाद : 24 मई, 25 मई, 26 मई और 27 मई

02704 : सिकंदराबाद- हावड़ा : 24 मई, 25 मई, 26 मई और 27 मई

Also Read: Indian Railways News : रात में ट्रेन से लौटे यात्री चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में फंसे, बिना भोजन- पानी भूखे पेट रात गुजरी

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें