13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशापान से दूर रहें युवा : विधायक

जीइएल चर्च केउंदडीह में 46वां युवा संघ सम्मेलन का आयोजन

सिमडेगा.

जीइएल चर्च केउंदडीह में 46वां युवा संघ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें बिशप मुरेल बिलुंग मुख्य अनुष्ठाता के रूप में उपस्थित थे. बिशप बिलुंग ने मिस्सा समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कराया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि युवाओं के अंदर अधिक ऊर्जा होती है. युवा चाहें, तो इस ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्य के लिए कर सकता है. लेकिन आज के परिवेश में अधिकतर युवा नशे से ग्रस्त दिखायी देते हैं. युवा वर्ग को नशे से दूर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि परमेश्वर प्रेम है. हमारे पापों की मुक्ति के लिए वह सूली पर चढ़ गये. युवा अपने विचारों को बदलें तथा एक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन के उज्ज्वल पक्ष को देखने में आशावादी बनें. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि जीवन में प्रभु की भक्ति बहुत जरूरी है. ईश्वर के चरणों में मन लगाने से हम आप सभी अपने जीवन को सफल बना सकते हैं. जीवन से नकारात्मक दृष्टिकोण को हमेशा के लिए खत्म कर दें. मौके पर अरविंद लुगून, प्रतिमा कुजूर, अंजली रानी, उर्मिला केरकेट्टा, अनूप मिंज, पादरी ओमन पूर्ति, प्रचारक प्रीतम मसीह टेटे, प्रचारक सिल्बन हेमरोम, प्रचारक अनुग्रह लकड़ा, प्रचारक जोडुवा किरो, प्रचारक अनिल किरो, प्रचारक सुशील केरकेट्टा, भूतपूर्व युवा निर्देशक सहनशील कुल्लू, विकास किरो, अजय कुल्लू, नॉवेल मिंज, सुधीर डांग, रेशमा डुंगडुंग, अशमा केरकेट्टा, अलका टोप्पो, संगीता टेटे, सुसारी टेटे, लेरे सुमन कुल्लू, अनुप्रिया लकड़ा, करिश्मा किरो, नीलम कुल्लू, नीतीश सोरेंग, नीलेश केरकेट्टा, अंजुला कुजूर, रेखा बा, अजय केरकेट्टा, युवा निर्देशक प्रचारक सिलबन हेमरॉम, सभापति योतम केरकेट्टा, सचिव पहियाश कुजूर, कोषाध्यक्ष ग्लेडसन सोरेंग, विवेक लकड़ा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें