19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिया से गिर कर महिला की मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुलुकेरा गिरमा नदी में पुलिया के नीचे गिरकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार केरसई गुझरिया गांव निवासी लक्षमी देवी रविवार को महुआ चुनने गयी थी.

सिमडेगा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुलुकेरा गिरमा नदी में पुलिया के नीचे गिरकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार केरसई गुझरिया गांव निवासी लक्षमी देवी रविवार को महुआ चुनने गयी थी. शाम को लौटने के क्रम में वह अनियंत्रित होकर गिरमा नदी में गिर गयी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उक्त महिला घायल अवस्था में पुलिया के नीचे ही रात भर पड़ी रही. जिसमें उसकी मौत हो गयी. साेमवार को सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

लापता व्यक्ति का कुएं से शव बरामद

सिमडेगा. शहरी क्षेत्र कोढ़ीचौक के निकट एक कुआं से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया. मृतक की पहचान सायंपुर निवासी मुकेश साहू के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार मुकेश साहू पिछले दो दिनों से लापता था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की जा रही थी. इसी क्रम में सोमवार की सुबह पुलिस ने कोढ़ी चौक स्थित एक कुआं से उसके शव को बरामद किया. पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में शव का अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel