फोटो फाइल: 3 एसआइएम:10-जर्जर सड़क जलडेगा. कोनमेरला बस्ती एवं साप्ताहिक बाजार जानेवाली ग्रेड वन पथ अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुंच गयी है. ग्रेड वन सड़क पर जगह-जगह बोल्डर बिखर गयी तथा जलजमाव भी हो गया है. उक्त सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.उक्त पथ पर ही महामना मालवीय उच्च विद्यालय , प्राथमिक विद्यालय कोनमेरला सरदारटोली,कोनमेरला खास वस्ती, सप्ताहिक बाजार कोनमेरला, पहानटोली, केंदूटोली,झपला आदि स्थानों के लिए लोग आना जाना करते हैं. पथ के जर्जर हो जाने से वाहनों का चलाना तो दूर साइकिल एवं पैदल चलना भी दूभर हो गया है. ग्रामीणों ने उक्त पथ की निर्माण की मांग विभाग से की है. ग्रामीणों का कहना है कि 15-20 वर्ष पुर्व उक्त पथ को ग्रेड वन पथ बनाया गया था. फलस्वरूप वर्तमान में लोगों को उक्त पथ पर आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

