9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहयोग की भावना से ही उन्नति के मार्ग पर बढ़ता है समाज : कौशल

टापूडेगा पंडरीपानी के शिव मंदिर में मकर संक्रांति पर्व मनाया गया

सिमडेगा. टापूडेगा पंडरीपानी स्थित शिव मंदिर में गुरुवार को ग्रामीणों ने सामूहिक मकर संक्रांति पर्व मनाया गया. मौके पर ग्रामीणों ने सामूहिक भजन व सत्संग का आयोजन किया. ग्रामीणों ने भगवान को तिल, चूड़ा व गुड़ का भोग लगा कर पूजा की तथा भगवान शिव व बजरंगबली से ग्राम की सुख-समृद्धि की कामना की तथा सभी ने मिल कर प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा अपने स्वरूप को जानना और धैर्य, शांति और संतोष के साथ जीवन में चलना ही आध्यात्मिक उन्नति है. अपने अंदर आध्यात्मिक विकास होने पर घर में और समाज में शांति और सहयोग की भावना बनी रहती है. सहयोग की भावना रहने से समाज उन्नति के मार्ग पर सदा बढ़ता रहता है और आनेवाली पीढ़ी का भविष्य भी उन्नत रहता है. प्राचीन काल में इस भावना ने समाज को उन्नति के शिखर पर पहुंचाया था. आध्यात्मिक उन्नति समाज की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है. इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले बच्चों बबली कुमारी, तृप्ति महतो, दीपिका कुमारी, गीता कुमारी, रौनक महतो, बबलू महतो, अनुभव महतो को उनका हौसला बढ़ाने के लिए पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध महतो, अघनू बड़ाइक, सुकरा महतो, कुलदीप प्रसाद, जनका मांझी, जय प्रकाश गुप्ता, लालचंद, संतोष, विकास, रिखी मुनि देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel