जलडेगा. प्रखंड के तुरुपडेगा गांव के जीइएल चर्च बाड़ीबिरिंगा मंडली द्वारा तृतीय वार्षिक नयी जमीन उद्घाटन स्मरण दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर जीइएल चर्च के मॉडरेटर मार्शल केरकेट्टा, डिप्टी मॉडरेटर मुरेल बिलुंग व विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी मौजूद थे. मौके पर सर्वप्रथम नयी जमीन में स्थापित क्रूस पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया. इसके बाद नवनिर्मित चापानल का संस्कार किया गया. गिरजा उपासना व प्रभु भोज अनुष्ठान पुरोहितों की अगुवाई में संपन्न हुआ. मौके पर विधायक ने कहा कि हमें जीवन में ईश्वर की स्तुति व महिमा करनी चाहिए, ताकि हम सब अच्छी रीति से आगे बढ़ सकें. ईश्वर मनुष्य को सृष्टि का उत्तम हिस्सा बनाया है, इसलिए उसकी संगति में आगे बढ़ना चाहिए. मॉडरेटर मार्शल केरकेट्टा ने कहा कि हम एक-दूसरे को प्रेम करेंगे, तो ईश्वर हमें प्रेम करेंगे. मौके पर विभिन्न मंडलियों से आये मसीहियों द्वारा गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर पुरुष वर्ग के हॉकी का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें मयोमडेगा व जमदरहा के बीच खेला गया मैच 1-1 गोल से बराबरी पर रहा. इसके बाद पेनाल्टी से मयोमडेगा टीम ने एक गोल से जीत हासिल की. विजेता टीम को खेल समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर टकरमा पेरिस चेयरमेन जेपीजे गुड़िया, बाड़ीबिरिंगा पास्टोरेट चेयरमेन उषम डांग, प्रचारक सिंहासन लकड़ा, मंडली सचिव जुनाथन हेमरोम, कोषाध्यक्ष जेमन कंडुलना, हलन भेंगरा, अमर तोपनो, सुशील जड़िया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी