Jharkhand News: झारखंड में लव जिहाद का मामला सामने आया है. सिमडेगा जिले के बोलबा थाना इलाके में जाति-धर्म छिपाकर युवक (मोहम्मद नईम मियां) ने पहले युवती को प्रेम जाल में फांसा, फिर शादी कर ली. फिलहाल इनका एक बच्चा भी है. दावा किया जा रहा है कि युवक ने युवती की छोटी बहन से दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया है. उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है. लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद युवक फरार हो गया है. पुलिस जांच में जुटी है.
युवक ने जाति-धर्म छिपाकर की शादी
बताया जा रहा है कि सिमडेगा जिले के बोलबा थाना इलाके की एक लड़की को सिमडेगा निवासी मोहम्मद नईम मियां ने अपना नाम संदीप सिंह बताकर प्रेम जाल में फंसाया था. इसके बाद उससे कोर्ट मैरिज कर ली. कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों साथ में रहने लगे. उनका बच्चा भी है.
वीडियो वायरल करने की धमकी
दावा किया जा रहा है कि आरोपी मोहम्मद नईम मियां ने युवती की छोटी बहन (नाबालिग) के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया है. उस वीडियो को वायरल कर देने की लगातार धमकी दे रहा है. इससे दोनों बहनें डरी हुई हैं. पूरे मामले की जानकारी महिला थाना प्रभारी को मिली है. महिला थाना प्रभारी पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं.
आरोपी युवक हुआ फरार
इधर, आरोपी युवक अपने घर में ताला लगाकर फरार हो गया है. पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है. महिला थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
थाने में मामला दर्ज
लव जिहाद एवं नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ सिमडेगा महिला थाना में धारा 376, 419, 323, 504 , ।341 एवं 46 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि लव जिहाद एवं नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद नईम मियां को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है. आरोपी नईम मियां मेरोमडेगा ठेठईटांगर थाना का रहने वाला है.
रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा