ठेठईटांगर. कुरडेग प्रखंड के जेएसएलपीएस की टीम ने ठेठईटांगर प्रखंड मुख्यालय स्थित गरिमा केंद्र का जायजा लेते हुए केंद्र की गतिविधियों की जानकारियां लीं. मौके पर बीडओ नूतन मिंज ने कहा कि ठेठईटांगर में गरिमा केंद्र के सदस्यों द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है. कुरडेग प्रखंड की टीम यहां के सदस्यों से जानकारी लेकर अपने क्षेत्र बेहतर काम कर प्रखंड का नाम रोशन करें. ठेठईटांगर गरिमा केंद्र के सीआरपी ललिता देवी, दिव्या, जसमनी बागे व अन्य सदस्यों द्वारा केंद्र संचालित करने से संबंधित आवश्यक जानकारियां दीं. उन्होंने जेंडर केस से जुड़े अनुभव, केस मैनेजमेंट, दस्तावेजीकरण, काउंसेलिंग व रेफरल तंत्र की प्रक्रियाओं के बारे में बताया. मौके पर बीपीएम संदीप कुमार, कृष्णा भोय, रोशनी एक्का, लालमुनि देवी, नीतू कुमारी, कमला देवी, ज्योति मिंज आदि उपस्थित थे.
सफल विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
सिमडेगा. सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के विद्यार्थियों ने झारखंड सरकार द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. इस योजना अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को अगले चार वर्षों तक प्रतिवर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. विद्यालय से चयनित होने वाले विद्यार्थियों में अभिषेक कुमार सिंह, गौतम कुमार, राहुल महतो, आशीष पंडा व नेहा कुमारी शामिल हैं. इन सभी ने अपनी मेहनत, लगन व अनुशासन से यह उपलब्धि प्राप्त की है. सिमडेगा जिला से इस वर्ष कुल आठ विद्यार्थी इस योजना में उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें से पांच विद्यार्थी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा से हैं. सोमवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने सभी सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

