फोटो: 29 एसआईएम: डी- मंच पर उपस्थित समाज के लोग प्रतिनिधि कोलेबिरा. नगर भवन के समीप नीलांबर पीतांबर स्मारक भवन परिसर में भोगता समाज विकास संघ भंवर पहाड़ गढ़ के तत्वाधान में समाज का 42वां वार्षिक महासभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता घुंशी सिंह ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज के रैनू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शालिग्राम प्रधान, हीरामणि देवी, सोमेश्वरी देवी, सुदर्शन भोक्ता आदि लोग उपस्थित थे. महासभा का शुभारंभ सर्वप्रथम आये अतिथियों का समाज के लोगों के द्वारा स्वागत एवं माल्यार्पण कर किया गया. अतिथियों के द्वारा वीर शहीद नीलांबर पीतांबर की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं समाज के झंडे का झंडात्तोलन करके महासभा का शुभारंभ किया गया. सामाजिक महासभा में रांची, खूंटी , सिमडेगा, लोहरदगा, गुमला, लातेहार, पलामू, हजारीबाग आदि जगहों के भोगता समाज के लोगो ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रैनु सिंह ने कहा हमारे समाज का आज भी बौद्धिक विकास नहीं हुआ है. हमारा समाज आर्थिक पिछड़ेपन के चुंगल से नहीं निकल पाया है. हमारे समाज में व्याप्त नशापन और शिक्षा अंधविश्वास जैसे कुरीतियां भरी हुई है. जिसके कारण समाज के लोग पिछड़ेपन की जिंदगी जी रहे है. उन्होंने समाज के बौद्धिक विकास सामाजिक विकास एवं राजनीतिक विकास के बारे में लोगो को जागरूक किया गया. उन्होंने कहा जब तक बच्चे शिक्षित नहीं होंगे समाज शिक्षित नहीं होगा. शालिग्राम प्रधान ने कहा कि समाज के विकास के लिए हम सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है. उन्होंने महासभा में उपस्थित लोगो को समाज के विकास एवं भागीदारी बढ़ाने के लिए नशापन अंधविश्वास से दूर रहने की सलाह दी. हीरामणि देवी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. महासभा के अध्यक्ष घुंशी सिंह के द्वारा अध्यक्ष भाषण में समाज के लोगो को सामाजिक एकता बनाए रखने पर जोर दिया. इसके अलावा उन्होंने अंधविश्वास एवं पिछड़ेपन से निकलने के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की. सम्मेलन में मुख्य रूप से गोरी प्रसाद सिंह, अमरनाथ सिंह, जनेश्वर बिल्हौर, दिलेश्वर सिंह, अभिमन्यु सिंह, गोपाल सिंह, रूपधर सिंह, नीलांबर सिंह, सुरेश सिंह, बालमुकुंद सिंह, कृष्ण सिंह, रवि नाथ सिंह, बलराम सिंह, भूपेंद्र प्रसाद सिंह, बालमुकुंद प्रधान, चैतू प्रधान, बृजमोहन सिंह, तपेश्वर सिंह, गोपाल सिंह, किशोर सिंह, बालमुकुंद सिंह, दुर्योधन सिंह, हीरामणि देवी, सुकांति देवी, तारामणि देवी, सुनीता देवी, रायमुनि देवी, अनीता देवी, सुमित्रा देवी चिंतामणि देवी आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है