11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैकड़ों कांवरियों ने उठाया जल, सोमवार को करेंगे जलाभिषेक

सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का जत्था शनिवार को ओडिसा के वेदव्यास के लिए रवाना हुआ

फोटो फाइल: 3 एसआइएम:13- जल उठाते कांवरिये सिमडेगा. सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का जत्था शनिवार को ओडिसा के वेदव्यास के लिए रवाना हुआ. कांवरिया सेवा संघ द्वारा उपलब्ध ट्रकों में एवं बस से सैकड़ों की संख्या में कांवरियों का जत्था शनिवार को अपराह्न में ओड़ीसा के वेदव्यास पहुंचे. वहां से कांवरिये लगभग चार बजे वेदव्यास के त्रिवेणी संगम से जल उठा कर 80 किलोमीटर का पैदल सफर तय करते हुए सोमवार को सिमडेगा के सरना मंदिर में पहुंचेंगे और यहां सरना मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. जल उठा कर कांवरियों का जत्था शनिवार की रात बिरमित्रापुर पहुचे. उसके बाद रविवार की सुबह सिमडेगा के लिए प्रस्थान करेंगे. रविवार को कांवरियों का जत्था रात्रि में टुकुपानी पहुंचेंगा. जहां कमेटी द्वारा विश्राम की व्यवस्था की गयी है. मौके पर भजन अमृत गंगा एवं रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर कोलकाता से गायक जूनियर रघुवंशी , कोमल छाया, रासलीला मंडली एवं त्रिनेत्र म्यूजिकल ग्रुप द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. इसके बाद सोमवार को अहले सुबह टुकुपानी से प्रस्थान कर कांवरियों का जत्था सरना मंदिर पहुंचकर बाबा सरना महादेव पर जलाभिषेक करेंगें. कांवर यात्रा के दौरान कांवरिया सेवा संघ और बजरंग दल के लोग कांवरियों की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहेंगे. कांवर यात्रा में सेवा देने के लिए बजरंग दल चलंत चिकित्सा दल रवाना फोटो फाइल: 3 एसआइएम:11-रवाना होते दल के लोग सिमडेगा. लगातार 25 वर्षों से हो रहे ओड़िसा के त्रिवेणी संगम वेदव्यास से लेकर सिमडेगा सरना मंदिर तक कांवड़ यात्रा की शनिवार को शुरुआत हुई. जहां पर कांवरियों को चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल की टीम रवाना हुई. मौके पर बताया गया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी कांवरियों को चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से चलन चिकित्सा सेवा को भेजा गया है. बताया गया कि दल के पास जरूरत की सभी प्रकार की दवाई उपलब्ध है. मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष के अलावा नारायण दास, लहरु सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक आनंद जायसवाल, नगर संयोजक मानस प्रसाद, सुमित गुप्ता, बलराम अग्निवेश अन्य लोग उपस्थित थे. कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना जलडेगा. प्रखंड के महावीर चौक कोनमेरला से बाबा धाम देवघर के लिए श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार को रवाना हुआ. रवाना होने से पहले महावीर चौक कोनमेरला स्थित शिवालय में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इसके बाद जय भोलेनाथ,हर हर महादेव के जयघोष के साथ बानो रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए. जहां से रांची होते हुए देवघर बाबाधाम के लिए रवाना होंगे. जत्था में पंकज कुमार गुप्ता, रोहित नाग, आकाश साहू, संदीप काशी, राहुल नाग,बसंत बड़ाईक,राजु साहू सहित कई लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel