9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड फ्राइडे : यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाने की घटना को जीवंत देख मसीही विश्वासियों की आंखें हुई नम

गुड फ्राइडे के मौके पर सिमडेगा के विभिन्न गिरजाघरों में विशेष आराधना का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ाने की घटना को जीवंत दर्शाया गया. जिसे देख मसाही समाज के लोगों के आंखे नम हो गयी.

सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में गुड फ्राइडे के अवसर पर विभिन्न गिरजाघरों में विशेष आराधना का आयोजन किया गया. शहरी क्षेत्र के संत अन्ना महागिरजाघर में धर्माध्यक्ष विशप विंसेंट बरवा की अगुवई में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महागिरजाघर में ख्रीस्त मतावलंबियों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ पवित्र क्रूस की आराधना की. मौके पर धर्मविधि और क्रूस आराधना मुख्य अनुष्ठाता विजी सह पल्‍ली पुरोहित फादर इग्‍नासियुस टेटे की अगुवाई में किया गया. कार्यक्रम में एक से 14 स्‍थानों तक क्रूस रास्‍ता किया गया. मौके पर यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ाने की घटना को जीवंत दर्शाया गया. जिसे देख मसाही समाज के लोगों के आंखे नम हो गयी.

गुड फ्राइडे का मतलब उपवास, समर्पण और संयम का जीवन बिताना

गुड फ्राइडे पर प्रकाश डालते हुए पुरोहित ने कहा कि गुड फ्राइडे का मतलब उपवास, समर्पण और संयम का जीवन बिताना है. प्रभु के दुखों को स्मरण करना है. कहा कि शोक संताप का दिन होने के बावजूद गुड फ्राइडे सबसे शुभ दिन है. उन्होंने कहा कि मिस्सा बलिदान द्वारा प्रभु यीशु पवित्र संस्कार के रूप में हमारे पास आते हैं. हमारे गुनाहों को माफ कर हमें नया जीवन देते हैं. यही पवित्र मिस्सा बलिदान खी्रस्त विश्वास का केंद्र है. प्रभु यीशु ने पवित्र पुरोहिताई संस्कार की स्थापना की.

क्रूस की घटना को झांकी के माध्य्म से दिखाया गया

उन्होंने पुरोहितो को धार्मिक अनुष्ठान करने, लोगों के पापों को क्षमा करने और उन्हें पवित्र करने की जिम्मेवारी सौंपी. चर्च परिसर में यीशु द्वारा क्रूस पर चढ़ाये जाने की घटना को दर्शाया गया. तीन बजे से 14वां स्थान का स्मरण कर क्रूस यात्रा के समय की घटना को झांकी के माध्यम से दर्शाया गया. झांकी पल्ली युवा संघ की अगुवाई में प्रस्तुत किया गया. क्रूस की उपासना के समय पुरोहित लाल वस्त्र पहनकर घटना को याद करते है.

Also Read: झारखंड : खूंटी में मनाया गया गुड फ्राइडे, क्रूस रास्ते से प्रभु यीशु के दुःख भोग को किया याद

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशप विंसेंट बरवा, फादर इमानुएल बरला, फादर एमानुएल बरला, विजी सह फादर इग्नासियुस टेटे, फादर सुनील सुरीन, फादर जेवियर जोजो, फादर प्रदीप केरकेट्टा, फादर फेड्रिक कुजूर, फादर एफ्रेम बा, फादर सिलबानुस केरकेट्टा, फादर ब्रूनो टोप्पो, फादर शैलेश केरकेट्टा, फादर फुल्जेम्स कुल्लू , फादर किशोर लकड़ा, फादर कॉर्नेलियुस के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कैथोलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ के सदस्यों ने अहम् भूमिका निभाई. कार्यक्रम में काफी संख्‍या में ख्रीस्‍तीय धर्मावलंबी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें