सिमडेगा. जिला कांग्रेस कार्यालय में कला संस्कृति एवं खेल विभाग के जिलाध्यक्ष विजय बड़ाइक की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में सिमडेगा जिले के सभी 10 प्रखंडों पर संगठन के पुनर्गठन पर चर्चा की गयी. मौके पर सिमडेगा प्रखंड समिति का विस्तार किया गया. इसमें पूर्व जिला कोषाध्यक्ष के जगह में विक्रांत तिर्की को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया और सिमडेगा सदर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के जगह पर नये प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार टेटे को मनोनीत किया गया. बैठक में जिला प्रवक्ता सह सोशल मीडिया चेयरमैन रंधीर रंजन, कला संस्कृति एवं खेल विभाग के जिला अध्यक्ष विजय बड़ाइक, कला संस्कृति विभाग के जिला महासचिव अनुकेत मिंज, कला संस्कृति विभाग के जिला कोषाध्यक्ष विक्रांत तिर्की, जिला मीडिया प्रभारी सह कुरडेग प्रखंड अध्यक्ष राकेश यादव, सिमडेगा विधान सभा प्रभारी अतीत टोप्पो, सदर प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार टेटे, प्रखंड उपाध्यक्ष बीरेंद्र कैथवार, जिला सचिव अर्जुन साहू, अरमान आदि उपस्थित थे.
बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, मामला दर्ज
बानो. महाबुआंग थाना के एला स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र के निकट अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया. थाना प्रभारी ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर को देख चालक से कागजात की मांग की गयी. चालक के पास किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखाने पर ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना लाया गया. मामले की सूचना अंचलाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी व जिला खनन निरीक्षक को दी गयी. सूचना प्राप्त होते ही खनन निरीक्षक महाबुआंग थाना पहुंचे. झारखंड अवैध खनन परिवहन नियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है