घटना से आक्रोशित छात्रों ने थाना का किया घेराव, दिया धरना सिमडेगा. पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि हमलावर में कुछ छात्र कॉलेज के ही थे. यह घटना बुधवार की रात लगभग आठ से नौ बजे के बीच घटी. जानकारी के अनुसार सूरज ओझा पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर स्थित हॉस्टल में रहता है. वह बोकारो जैना मोड़ का निवासी है. किसी काम से वह रात्रि में हॉस्टल से बाहर निकला था. इस दौरान आठ से 10 की संख्या में मौजूद हमलावरों ने उस पर अचानक डंडे से हमला कर दिया. हमले में सूरज ओझा के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया था. हमलावर उसे मृत समझ कर भाग गये. कुछ देर के आइ जब उसे होश आया, तब वह हॉस्टल की ओर आया. हॉस्टल पहुंचने पर अन्य छात्रों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसके सिर में कई टांके लगाये गये. इसके अलावा उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान पाये गये हैं. घटना के विरोध में पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने सदर थाना का घेराव किया. छात्रों ने प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना परिसर में धरना दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्र वहां से हटे. छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. छात्रों का कहना है कि इससे पहले भी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र सूरज ओझा के साथ हुई मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. छात्रों ने पूरे घटनाक्रम से संबंधित सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

