फोटो फाइल: 29 एसआइएम:8-मांदर बजातेे डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारी सिमडेगा. सिमडेगा पुलिस लाइन में सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार उपस्थित थे.इस दौरान पाहन सहित उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने भी सरना स्थल पर सरहुल की विधि-विधान के पूजा अर्चना की. सरहुल महोत्सव में मांदर और नगाड़ा की धुन पर उपस्थित अधिकारी, पुलिस जवान,कर्मी और स्थानीय लोग झूमने लगे. पूरा माहौल नागपुरी गीतों पर झूम रहा था. मौके पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, डीएसपी, सार्जेंटमेजर, एलआरडीसी सहित अन्य अधिकारियों ने भी मांदर के थाप पर थिरकने पर विवश हो गये. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा कि आदिवासियों की धरती ही ईश्वर है. वही भगवान है. इसी भगवान की पूजा हम सरहुल में करते हैं. हमें इसका संरक्षण करना है. हमें धरती को बचाना है तो पर्यावरण को बचाना होगा. हर प्रकार की जीव-जंतु धरती, जंगल, पहाड़ यह जब बचेगा तब हम बचेंगे. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि अभी त्योहारों का समय है. ईद, सरहुल, रामनवमी आदि त्योहार हैं. सरहुल एक प्राकृतिक त्योहार है. सरहुल में हम प्राकृतिक सखुआ पेड़ की पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि यह मार्च का महीना है और अभी से ही गर्मी ज्यादा पड़ने लगी है. पर्यावरण हनन से जो समस्या होती है उसके कारण तापमान बढ़ रहा है. हम सभी को पूजा अर्चना करते हुए प्रकृति का ध्यान रखना है. अगर हम प्रकृति का ध्यान नहीं रखेंगे तो, प्रकृति भी हमारा ध्यान नहीं रखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है